पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशन ने हाल ही में अपने आकड़ों को जारी करते हुए बताया है कि कंपनी को 31 मार्च 2018 को खत्म हुए वित्तीय वर्ष में 14.90 अरब रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि इसके पिछले वित्तीय वर्ष में पेटीएम को 8.79 अरब डॉलर का घाटा हुआ था।
हालाँकि कंपनी के राजस्व में गज़ब की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वन 97 कम्युनिकेशन ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में 29.87 अरब रुपये का राजस्व इकट्ठा किया है, जबकि वित्तीय वर्ष 2016-17 में कंपनी को 6.24 अरब रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था।
कंपनी ने कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय को पेश किए थे।
मालूम हो कि वन 97 कम्युनिकेशन के अंतर्गत पेटीएम, पेटीएम एंटर्टेंमेंट, मोबिक्वेस्ट मोबाइल, पेटीएम मॉल आदि कंपनियाँ काम कर रही हैं।
गौरतलब है कि अलग फ़ाइलिंग करते हुए पेटीएम की ई-कॉमर्स यूनिट पेटीएम मॉल ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए 17.87 अरब रुपये का घाटा प्रदर्शित किया है। वहीं पिछले वित्तीय वर्ष में पेटीएम मॉल ने 13.63 करोड़ रुपये के नुकसान का आँकड़ा पेश किया था।
पेटीएम मॉल के घाटे को इस तरह से भी देखा जा सकता है, देश में ई-कॉमर्स के क्षेत्र में पेटीएम मॉल के पास बहुत छोटा हिस्सा है, इसी के चलते वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए अन्य सभी कंपनियों ने संयुक्त रूप से कुल 7.44 अरब रुपए के राजस्व का आँकड़ा पेश किया है।