Tue. Sep 17th, 2024
    parliament

    मोदी सरकार अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करने के लिए 31 जनवरी से 13 फ़रवरी तक संसद का सत्र बुला सकती है। ये सत्र इस लोकसभा का आखिरी सत्र होगा। इसी सत्र में वित्त मंत्री अरुण जेटली अपना आखिरी अंतरिम बजट पेश करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट कमिटी और पॉलिटिकल अफेयर्स की बैठक में बजट सत्र की तारीख तय की गई। 1 फ़रवरी को वित्त मंत्री अरुण जेटली अंतरिम बजट पेश कर सकते हैं।

    इस सत्र के बाद अप्रैल और मई में लोकसभा के चुनाव होने हैं।

    चुनाव से पहले वाला बजट होने के कारण इसमें काफी लोक लुभावने घोषणाएं होने की उम्मीद की जा रही है। अंतरिम बजट में सरकार अपने बाकी बचे कार्यकाल तक के खर्चों का खाका पेश करती है उसके बाद नयी आने वाली सरकार पूर्ण बजट पेश करती है।

    चूँकि चुनाव से बिलकुल पहले होने वाले सत्र के कारण उसमे किसी ख़ास बिल के पास होने की उम्मीद नगण्य होती है इसलिए सरकार ने शीतकालीन सत्र में ही सभी महत्वपूर्ण बिल पास कराने की कोशिश की है चाहे वो नागरिकता संशोधन बिल हो या तीन तलाक बिल या फिर आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने के लिए संविधान संशोधन बिल। सरकार ने महत्वपूर्ण बिलों पर चर्चा के लिए राज्यसभा का सत्र भी 1 दिन के लिए बढ़ा दिया।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *