Wed. May 1st, 2024
    black tornado book

    मुंबई, 10 मई (आईएएनएस)| लेखक संदीप उन्नीथन की किताब ‘ब्लैक टोर्नाडो : द थ्री सीज ऑफ मुंबई 26/11’ पर एक वेब सीरीज बनाने की तैयारी चल रही है। अमेरिकी पटकथा लेखक जोशुआ काल्डवेल की सेवा इस रूपांतरण के लिए ला जा रही है।

    कोंटिलो पिक्चर्स नामक एक वृहद मनोरंजन कंटेंट प्रोडक्शन कंपनी ने किताब को डिजिटल सीरीज में बदलने के अधिकार को प्राप्त कर लिया है। इस मल्टी-एपिसोड डिजिटल ड्रामा के माध्यम से मुंबई पर हुए आतंकी हमले के तमाम पहलुओं को दिखाया जाएगा। किस तरह से मुंबई में आतंक फैलाया गया और इसके प्रति भारतीयों की प्रतिक्रिया क्या थी, इन सारी चीजों को इस डिजिटल सीरीज में दर्शक देख सकेंगे।

    एक बयान में कहा गया है कि शो के कास्टिंग की तैयारियां अभी चल रही है। साल 2019 के आखिर तक इसे लॉन्च करने की संभावना जताई जा रही है।

    कोंटिलो पिक्चर्स के संस्थापक व सीईओ अभिमन्यु सिंह ने कहा, “‘ब्लैक टोर्नाडो : द थ्री सीज ऑफ मुंबई’ उन तीन रातों और तमाम घेराबंदियों के चारों ओर चल रहे ऑपरेशन के बारे में जानकारी देती है। टेलीविजन पर हमारे देश के लोगों ने ग्राफिक चित्रण के माध्यम से आतंक को देखा है और हमारे कमांडर्स द्वारा किए पलटवार एवं इन तस्वीरों के पीछे छिपी मानव रुचि की कहानियों के बारे में थोड़ा-बहुत जाना है।”

    उन्होंने कहा, “हम पुस्तक के लेखक, संदीप के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं।”

    संदीप उन्नीथन भी किताब के रूपांतरण को लेकर उत्साहित हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *