अमेरिका की कांग्रेस में पहली हिन्दू सांसद तुलसी गब्बर्ड ने कहा कि वह साल 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में अपनी दावेदारी पेश करने के लिए गंभीरता से विचार कर रही है। हवाई से चार बार की डेमोक्रेटिक सांसद ने पहली बार संकेत दिए कि वह आगामी राष्ट्रपति चुनावों की रेस में हिस्सा लेंगी।
अपनी राष्ट्रपति बनने के मंसूबों का खुलासा करते हुए सांसद तुलसी ने कहा कि मैं इस पर गंभीरता से विचार कर रही हूं। अगर वह राष्ट्रपति चुनावों का ऐलान कर देती हैं तो वह अमेरिका से राष्ट्रपति चुनावों में दावेदारी पेश करने वाली पहली हिन्दू महिला होंगी। यदि उनका चयन राष्ट्रपति पद के लिए हो जाता है तो वह अमेरिका की सबसे युवा और पहली महिला राष्ट्रपति होंगी।
उन्होंने कहा कि मैं अपने देश दिशा कोलेकर चिंतित हूं, मैं इस पर ध्यानपूर्वक सोच रही हूँ। तुलसी गब्बर्ड को साल 2020 में डोनाल्ड ट्रम्प को चुनौती देने से पूर्व अपनी डेमोक्रेटिक पार्टी के कई सदस्यों के खिलाफ चुनाव लड़ना होगा। पिछले कई हफ्ते से सांसद गब्बर्ड अपनी पार्टी के सदस्यों के साथ बातचीत कर रही है और इस मसले पर भारतीय मूल के अमेरिकियों से फीडबैक ले रही हैं।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने साल 2020 के राष्ट्रपति चुनावों केलिए अपनी साड़ी रणनीतियां तैयार कर ली है हालांकि डेमोक्रेट्स ने अभी तक अपने राष्ट्रपति रेस के दावेदार का नाम घोषित नहीं किया है। ख़बरों के मुताबिक साल 2019 के मध्य तक डेमोक्रैट अपनी पार्टी के उम्मेदवार का नाम का ऐलान करेगा।
इसके आलावा डेमोक्रेट्स से राष्ट्रपति की दौड़ में पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन, सांसद एलिज़ाबेथ वारेन, किर्स्टेन गिल्लिब्रंड, एमी क्लोबुचार, टीम कैने और भारतीय अमेरिकी कमला हैरिस के शामिल होने की संभावनाएं हैं।