Sun. May 5th, 2024
    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान

    पाकिस्तान के मंत्री ने कहा कि सऊदी अरब का आगामी निवेश देश के इतिहास का सबसे अधिक निवेश होने का दावा करता है। वित्त मंत्री असद उमर ने कहा कि जल ही इस निवेश पैकेज की जानकारी सार्वजानिक की जाएगी। उन्होंने कहा कि गेंद हमारे पाले में हैं, अगले हफ्ते मंज़ूरी के लिए यह प्रस्ताव कैबिनेट में जायेगा और उसके बाद इसकी घोषणा की जाएगी।

    पाकिस्तान और सऊदी अरब ने हाल ही में सहायता राशि के लिए बातचीत की थी। जमाल खशोगी की हत्या के कारण कई पश्चिमी देशों और बिज़नेस दिग्गजों ने सऊदी अरब में आयोजित निवेश सम्मेलन का बहिष्कार किया था जबकि प्रधानमन्त्री इमरान खान ने उस निवेश सम्मेलन में भाग लेकर निवेशकों को पाकिस्तान में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया था।

    भ्रष्टाचारियों को जेल कब भेजोगे?

    वित्त मंत्री असद उमर ने कहा कि मुझसे कई बार पूछा जाता है कि आरोपियों का जेल कब भेजा जायेगा? यह जनता की मांग है। उन्होंने कहा कि इमरान खान ने मुझे सिखाया है कि अभी आगे की सोचों और भ्रष्टाचार का जाप जपना बंद करो। उन्होंने कहा कि लेकिन जब भी मैं आम जनता के समक्ष आता हूं, मुझ पर यही सवाल दागा जाता है। उन्होंने कहा कि यहां हैसियत का विभाजन के बीज हमेशा रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि यह चुनौती है, यह दो धारी तलवार है। सरकार ने समाज के दायित्वों का निर्वाह करने की प्रतिबद्धता दिखाई है। उन्होंने कहा कि यह नेतृत्व की जिम्मेदारी है कि ऐसे हालात न पनपे क्योंकि नकारात्मक दृष्टिकोण प्रबल नहीं होता है। उन्होंने कहा कि सरकार जन कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

    इमरान खान ने आर्थिक सुधार के लिए सऊदी अरब, यूएई, मलेशिया और चीन यात्रा की थी। सऊदी अरब ने पाकिस्तान को 6 अरब डॉलर की राशि मुहैया करने का ऐलान किया था जिसमे 3 अरब डॉलर तेल की रकम चुकाने में रियायत दी जाएगी और शेष पाकिस्तान को नकद दिए जायेंगे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *