विश्वकप अभी 6 महीने दूर हैं लेकिन विश्वकप 2019 की लगभग सारी टिकटें बिक गई हैं। आईसीसी अधिकारियों के हवाले से यह खबर आयी हैं कि 2019 विश्वकप के लिए बस अब 3500 टिकटें औऱ बाकी हैं।
आईसीसी के जनरल मैनेजर कैम्पबैल जेमिसन ने बताया कि विश्वकप की लगभग सारी टिकट बिक चुकी हैं, 2019 विश्वकप यूके में खेला जाएगा, यह टूर्नामेंट 30 मई से 14 जुलाई तक खेला जाएगा, जिसमें 48 मैच खेले जाएंगे।
भारत के मैचों की सारी टिकट बिक गई हैं, जिसमें एक मैच पाकिस्तान के खिलाफ भी 16 जून को ओल्ड ट्रैफोर्ड में खेला जाएगा।
पीटीआई से बात करते हुए आईसीसी के कैम्पबैल जेमिसन ने कहा कि “इससे यह पता चलता है कि इस बार का विश्वकप कितना रोमांचक होने वाला हैं”। आईसीसी के मैनेजर ने यह बाते इंडियन बियर ब्रांड बीरा 91 से समझोता करने के बाद बताई।
30 मई 2019 विश्वकप का पहला मैच साउथ-अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेला जाएगा। आईसीसी 2019 विश्वकप फाइनल मैच 14 जुलाई को लॉर्डस में खेला जाएगा।
बीरा 91 और आईसीसी के बीच पांच साल तक के लिए समझोता हुआ हैं, इसका मतलब इनका समझौता 2023 में खत्म होगा।
आईसीसी के ट्विटर हैंडल से पहले भी खबर आयी थी की 2019 इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले विश्वकप के 6 मैचों कि टिकट पहले ही खत्म हो चुकी हैं जिसमें छह बहुत बड़े दिलचस्प मुकाबले हैं।
- इंडिया बनाम पाकिस्तान, 16 जून, 2019
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 25 जून, 2019
- इंग्लैंड बनाम इंडिया, 30 जून, 2019
- सेमीफाइनल 1, 9 जुलाई, 2019
- सेमीफाइनल 2, 11 जुलाई, 2019
- फाइनल, 14 जुलाई, 2019
भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैचों की लगभग सारी टिकेट बिक गई हैं। अब पूरे टूर्नामेंट में मिलकर आईसीसी के पास 3500 टिकेट्स और बच गई हैं।