Fri. Apr 19th, 2024
    आईपीएल

    भारत के युवा खिलाड़ियो के लिए आईपीएल एक अच्छा मंच बन गया हैं, जिससे भारतीय युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाकर भारत की राष्ट्रीय टीम में आसानी से आ सकते हैं।

    इससे पहले भी आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट टीम को कई अच्छे खिलाड़ी दिये है। तो इस सीजन जयपुर में लगने वाली आईपीएल बोली में भी भारत के तीन अनजान खिलाड़ियो की बड़ी बोली लग सकती हैं।

    भारत के तीन अनजान खिलाड़ी जिनकी इस साल आईपीएल में बड़ी बोली लग सकती हैं-

    1. शिवम दुबे

    शिवम दुबे

    मुंबई का यह ऑलराउंडर पिछले कुछ फर्स्ट क्लास सीजन में टीम की तरफ से हमेशा अच्छा खेलता आया हैं। तो वह इस बार बिकने के लिए तैयार हैं, औऱ उनके पास वह प्रतिभा हैं जो आईपीएल फ्रेचाईजी को चाहिए होती हैं। वह अपनी गेंदबाजी के लिए ज्यादा जाने जाते हैं औऱ वह अपनी स्विंग के आगे बल्लेबाजों को नचा डालते हैं।

    2. सी वी वरुण

    सी वी वरुण

    सीवी वरुण जो कि रणजी में तमिलनाडू की तरफ से खेलते हैं, उन्हें अपनी स्पिन गेंदबाजी के लिए बहुत जाना जाता हैं और वह मैच के अहम हिस्से मे टीम को विकेट लेकर देने की क्षमता रखते हैं।

    सीवी वरुण जो कि केरम बॉल औऱ लेग कटर को घोल कर फेंकते हैं वह आईपीएल में बल्लेबाजो को परेशान कर सकते हैं। वह तमिलनाडू प्रीमियर लीग में भी सबका ध्यान अपनी तरफ केंद्रित करने में सफल हुए।

    3. मिलिंद कुमार

    मिलिंद कुमार

    मिलिंद कुमार ने रणजी ट्राफी के इस सीजन में अभी तक 261, 224, 133, और 61 सब मिलाकर उनके नाम 679 रन हैं, तो बल्लेबाजी के लिए कोई टीम उनको चुन सकती हैं।

    दिल्ली की तरफ से रणजी में ज्यादा मौके ना मिलने से वह सिक्किम की तरफ से रणजी खेल रहे हैं, और वह इनका एक बम्पर कदम रहा हैं सिक्किम की तरफ से उन्होनें बहुत रन मारे हैं। क्रीज पर उनकी तव्रीता उनके स्टोक्स और उनकी बल्लेबाजी करना का स्टाइल विपक्षी टीम के होश उड़ा देती हैं। ऐसे में वह इस आईपीएल में बिकेने के एक अच्छे विक्लप हो सकते हैं।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *