Mon. Dec 23rd, 2024
    अनुराग कश्यप 2018

    बॉलीवुड के फ़िल्म निर्माता अनुराग कश्यप जो अलग तरह की फ़िल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं, ने हाल ही में 2018 की ऐसी फ़िल्मों की सूची जारी की है जिनसे उन्हें जलन होती है।

    अनुराग ने ट्विटर पर लिखा है कि, “2018 की हिंदी फ़िल्में जिससे मैं जल रहा हूँ।” मुल्क, बधाई हो, मंटो, अन्धाधुन, थुम्बाड, मर्द को दर्द नहीं होता, सोनी, ओम्रेटा, अक्टूबर। मुझे नहीं लगता कि इस समय में हिंदी में ज्यादा अच्छी फ़िल्में बनी हैं। हम लोगों को बधाई हो।”

    फ़िल्मनिर्माताओं की तारीफ़ करते हुए अनुराग ने कहा है कि, “मेरी सूची सबसे अच्छी फ़िल्मों की नहीं है। यह एक जलनखोर फ़िल्म निर्माता की सूची है। क्योंकि उनमें से कुछ ऐसे हैं या फिर सारे ही ऐसे हैं जिन्होंने मुझे एक बार फिर से सोचने के लिए मजबूर किया है।

    मुझे हिम्मत दी है। मुझे अभिभूत कर दिया है। और मुझे अपने-आप से यह पूछने पर मजबूर कर दिया है कि मैं इस तरह से क्यों नहीं देखता?”

    राधिका मदन की फ़िल्म पटाखा के बारे में बताते हुए अनुराग ने कहा कि, “और ‘पटाखा’ मैं उसको सूची में रखना भूल गया।

    अनुराग के इस ट्वीट के तुरंत बाद ही बॉलीवुड के फ़िल्म निर्माताओं की इसपर प्रतिक्रिया आने लगी। राम गोपाल वर्मा ने कहा कि, “वाह एक सच्चे फ़िल्म निर्माता की तरह बात की है और उससे भी ज्यादा एक सच्चे फ़िल्म प्रेमी की तरह।”

    हंसल मेहता ने बड़े ही मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “रुलाएगा क्या कुल्की?”

    कुनाल कोहली ने कहा कि, “मैं भी जब कोई ऐसी फ़िल्म देखता हूँ जो मुझे पसंद आती है तो जलता हूँ। मुझे लगता है कि फ़िल्म निर्माता के तौर पर हमें एक दुसरे के काम से जलते रहना चाहिए और अपनी मासूमियत बरक़रार रखनी चाहिए।

    चीजों को अलग तरीके से देखने के लिए हमें मासूम होना चाहिए।”

    अनुभव सिन्हा ने भी बड़े मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि, “इतने साल तूने jealous फ़ील कराया। अब एक साल तुम करो। हा हा हा। Thanks a lot Buddy!!!”

    यह भी पढ़ें: देखें कैटरीना कैफ और सारा अली खान का नया एअरपोर्ट लुक

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *