Thu. Jan 23rd, 2025
    टाटा, होंडा, टोयोटा और स्कोडा की कारें

    नया साल आने ही वाला है, ऐसे में अगर आप कार खरीदने का सपना देख रहे हैं तो यह सौदा आपके लिए महंगा साबित हो सकता है। आप को बता दें कि देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनियों ने जनवरी 2018 से कारों के दामों में वृद्धि करने की घोषणा की है।

    टाटा मोटर्स-

    सबसे पहले टाटा मोटर्स की बात करें तो उसने अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि को लेकर ऐलान किया ​है। टाटा मोटर्स ने आज कहा कि जनवरी से वह अपने यात्री वाहनों की कीमतों में 25000 रूपए तक का इजाफा करेगा।

    टोयोटा किर्लोस्कर-

    इनोवा और फॉर्च्यूनर जैसी एसयूवी कार निर्माता कंपनी टोटोटा किर्लोस्कर पहले ही कह चुकी है ​कि वह जनवरी से अपने कार मॉडल्स की कीमतों में 3 फीसदी तक बढ़ोतरी करेगी।

    होंडा-

    कार निर्माता कंपनी होंडा जनवरी 2018 से अपने मॉडल्स की कीमतों में 25000 रूपए तक का इजाफा करेगी। हांडा के प्रवक्ता ने कहा कि, जनवरी 2018 से हम अपनी कारों के दाम 1-2 फीसदी बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। होंडा की हैचबैक ब्रीओ के दामों की रेंज 4.66 लाख रुपए से लेकर 43.21 लाख रुपए तक है।

    स्कोडा-

    वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा भी अपने सभी मॉडल्स के दामों में 2-3 फीसदी की वृद्धि करने की घोषणा कर चुकी है।

    इसूजु मोटर्स-

    इसूजु मोटर्स इंडिया भी 1 जनवरी 2018 से अपनी कारों की कीमतों में 1 लाख रूपए तक वृद्धि करने की घोषणा कर चुका है। उम्मीद है कि इसूजु मोटर्स कारों की कीमतों में 3-4 फीसदी का इजाफा कर सकता है। इसका मतलब है कि कमर्शियल व्हीकल डीमैक्स के दामों में 15000 रूपए की बढ़ोतरी होगी तथा एसयूवी एमयू-एक्स की कीमत 1 लाख रुपए तक बढ़ जाएगी।

    इसूजु मोटर्स के वाहनों की रेंज 13.31 लाख से लेकर 25.8 लाख तक है। आपको बतादें, इसूजु डीमैक्स का दाम 13.31 लाख है, वहीं प्रीमियम एसयूवी म्यू-एक्स तक की कीमत 25.8 लाख रुपए है।

    इसी बीच कुछ वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने कुछ मॉडल्स पर 25,000 रुपए से लेकर 8.85 लाख रूपए तक छूट देने की पेशकश की है।  देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी तथा आॅडी ने अपनी चुनिंदा मॉडलों पर नकदी छूट के अलावा एक्सचेंज बोनस देने की पेशकश की है।