Mon. Dec 23rd, 2024
    वाईफाई

    देश की टेलीकॉम रेग्युलेटर कंपनी TRAI ने देश में वाईफाई सुविधा देने का एलान किया है। कंपनी ने इसके लिए देशभर की टेलीकॉम कंपनियों को पायलट प्रोजेक्ट में शामिल होने के लिए बुलाया है। इस सुविधा के अनुसार अब सिर्फ 2 रूपए में पब्लिक जगहों पर वाईफाई इस्तेमाल कर पाएंगे।

    आपको बता दें इन वाईफाई स्पॉट को पब्लिक डेटा ऑफिस के नाम से जाना जाएगा। यह वाईफाई स्पॉट फ़ोन बूथ की तरह काम करेंगे। इस वाईफाई को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने पर्सनल आई.डी. और पासवर्ड देना होगा। शुरुआत में प्लान्स 2 रूपए से लेकर 20 रूपए तक होंगे।

    TRAI के अनुसार इससे देश के लोगों को इंटरनेट बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाएगा। ऐसा करने से देश में टावरों की संख्या काम हो जायेगी, और नेटवर्क्स पर दबाव भी काम हो जाएगा। कंपनी के अनुसार इस प्रोजेक्ट के बाद देश में वाईफाई स्पॉट की संख्या 31000 हो जायेगी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।