हाल ही में अपने एक विवादित ट्वीट के चलते भीषण परेशानियों से गिर गए टेस्ला के चेयरमैन एलन ने उसी ट्वीट के संबंध में एक बार फिर से कुछ ऐसा ही बयान दे दिया है।
एलन मस्क ने कहा है कि “वह ट्वीट जिससे उन्हे व कंपनी को 2 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है, वह पैसा वसूल था।”
एलन मस्क अमेरिका के दिग्गज कारोबारी है। इनकी कंपनी टेस्ला इलेक्ट्रिक कार का निर्माण करती है। जबकि मस्क स्पेस एक्स नाम से एक और कंपनी चला रहे हैं, जो निजी तौर पर रॉकेट का निर्माण करती है।
टेस्ला के चेयरमैन एलन मस्क ने अभी कुछ हफ्ते पहले ही एक विवादित ट्वीट किया था, जिसके बाद उन पर अमेरिकी नियामक ने ‘निवेशकों के साथ धोखाधड़ी’ का आरोप लगते हुए 2 करोड़ डॉलर का जुर्मना लगा दिया था। उनका ट्वीट ये था-
इस ट्वीट में मस्क ने बताया था कि प्राइवेट निवेश के बाद अब टेस्ला के शेयर की कीमत 420 डॉलर प्रति शेयर होने वाली है। इसी के बाद अमेरिकी नियामक (एसईसी) ने मस्क को आड़े हाथों लेते हुए उन पर 2 करोड़ डॉलर का जुर्माना ठोंक दिया था।
इसी के चलते एलन मस्क को टेस्ला के चेयरमैन की कुर्सी भी छोडनी पड़ी थी।
वहीं अमेरिकी नियामक के साथ हुए समझौते के चलते अब 13 नवंबर से पहले टेस्ला को अपना एक स्वतंत्र चेयरमैन भी नियुक्त करना होगा।