Fri. Jun 28th, 2024
    shilpa anand biography in hindi

    शिल्पा आनंद हिंदी टेलीविज़न और फिल्मो की जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं। शिल्पा अच्छी अभिनेत्री होने के साथ साथ एक बेहतरीन मॉडल भी रह चुकी हैं। उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत 2002 से की थी। शिल्पा आनंद का सबसे प्रचलित किरदार, सीरियल ‘दिल मिल गए’ का ‘डॉ. शिल्पा मल्होत्रा’ का माना जाता है।

    शिल्पा उन अभिनेत्रो की लिस्ट में भी शामिल हैं, जिन्होंने ऊँचे दर्जे की पढाई पूरी की है। फिल्मो की बात करे तो, शिल्पा ने तेलुगु फिल्म में काम करके अपने फिल्मो का सफर शुरू किया था। शिल्पा ने बॉलीवुड में डेब्यू ‘इक़रार बाय चांस’ फिल्म से किया था।

    शिल्पा ने अपनी मॉडलिंग के दौरान लगभग 40 से भी ज़्यादा टीवी और प्रिंट विज्ञापनों में काम किया है। शिल्पा को आखरी बार 2016 में आए पंजाबी गाने ‘ओवर अंडर’ में देखा गया था। इसके बाद से शिल्पा किसी फिल्म, टीवी सीरियल या टीवी और प्रिंट एड्स में नहीं दिखी हैं।

    शिल्पा आनंद का प्रारंभिक जीवन

    शिल्पा आनंद का जन्म 10 दिसंबर 1982 को दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। शिल्पा के परिवार में उनके माँ, पापा, एक भाई और एक बड़ी बहन हैं। उनकी बहन भी एक एक्ट्रेस है, जिनका नाम ‘साक्षी शिवानंद’ है। शिल्पा आनंद ने अपनी स्कूली पढाई दक्षिण अफ्रीका से ही पूरी की थी। सिप्ला के माँ पापा भारत में रहने लगे थे और बाद में वह भी भारत ही चली आई थी। 2015 में शिल्पा ने अपना नाम बदलकर ‘ओहाना शिवानंद’ कर लिया था।

    शिल्पा आनंद ने अपनी ग्रेजुएशन की पढाई पंजाब विश्वविद्यालय में पूरी की थी और 2000 से 2003 तक ‘मास्टर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए)’ की पढाई पढ़ कर इस विषय में डिग्री भी वही से प्राप्त किया था। उन्होंने ‘जावा जे2ईई एप्लिकेशन डेवलपमेंट’ और ‘ई-लर्निंग’ के साथ पांच वर्षों के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में काम भी किया है। 2016 में शिल्पा ने अपने अभिनय का काम छोड़ दिया है।

    शिल्पा आनंद का व्यवसायिक जीवन

    शिल्पा आनंद के करियर की बात करे तो, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी। अपने मॉडलिंग के दौरान शिल्पा ने बहुत नाम और पैसा कमाया था। शिल्पा ने मॉडल के रूप में लगभग 40 से भी ज़्यादा कमर्शियल एड्स में काम किया हुआ है। आमिर खान के कोका – कोला के विज्ञापन से लेकर ऐश्वर्या राय बच्चन के लक्स साबुन के विज्ञापन तक शिल्पा आनंद ने अपने अभिनय और सुंदरता का कमाल बिखेरा है।

    अमिताभ बच्चन द्वारा दर्शाया जाने वाला विज्ञापन डाबर पुदीन हरा और नेरोलैक पेंट में भी शिल्पा को देखा गया है। मॉडलिंग के मध्यान से टीवी एड्स (विज्ञापन) में काम करने के साथ साथ 2002 में शिल्पा ने फिल्मो में अपने अभिनय की भी शुरुआत की थी।

    शिल्पा ने 2002 में आई तेलुगु फिल्म से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। इस फिल्म का नाम ‘बेज़वाद पुलिस स्टेशन’ था। इस फिल्म में शिल्पा आनंद के साथ केशव, अली और ब्रम्हाजी ने मुख्य किरदारों को दर्शाया था। इस फिल्म के बाद शिला आनंद ने 2003 में एक और तेलुगु फिल्म में अभिनय किया था। इस फिल्म का नाम ‘विष्णु’ था और शिल्पा के किरदार का नाम ‘वैष्णवी’ और ‘वेदिका’ था। इस फिल्म में शिल्पा के साथ मुख्य किरदार में मंचू विष्णु थे।

    2004 में शिल्पा को कन्नड़ फिल्म ‘सार्वभौम’ में देखा गया था। इस फिल्म को 30 जुलाई 2004 को रिलीज़ किया गया था, जिसमे लीडिंग किरदारों की भूमिका को शिवराज कुमार, शिल्पा आनंद और मयूरी निभा रहे थे। 2006 में शिल्पा ने बॉलीवुड की फिल्मो में डेब्यू किया था। इनकी डेब्यू फिल्म का नाम ‘इक़रार बाय चांस’ था। इस फिल्म में शिल्पा के साथ अमरजीत शुक्ला ने लीड किरदार को दर्शाया था। 2006 के बाद शिल्पा ने सीधा 2010 में फिल्म ‘दीवाने हो गए’ से फिल्मो में वापिसी की थी।

    2011 में शो ‘अलर्ट 24X7’ में भी शिल्पा को जॉर्नलिस्ट के रूप में देखा गया था। 2013 में फिल्म ‘ब्लडी इश्क़’ में शिल्पा ने आनंद और तृप्ता पराशर के साथ मुख्य किरदार को दर्शाया था। इस फिल्म को लोगो ने पसंद किया था। 2016 में शिल्पा ने अपनी आखरी फिल्म ‘ये है लोल्लिपोप’ में ‘नमिता’ का किरदार अभिनय किया था।

    शिल्पा आनंद के टीवी सीरियल की बात करे तो उन्होंने 2007 से टीवी सीरियल में अभिनय करना शुरू किया था। शिल्पा का पहला टीवी सीरियल ‘दिल मिल गए’ था जिसमे उन्होंने ‘डॉ. रिद्धिमा गुप्ता’ का किरदार अभिनय किया था। इस सीरियल में शिल्पा ने 2 किरदार को दर्शाया था। पहला 2007 से 2008 तक ‘डॉ. रिद्धिमा गुप्ता’ और दूसरा 2010 में ‘डॉ. शिल्पा मल्होत्रा’। यह सीरियल स्टार वन पर 2007 से 2010 तक दर्शाया गया था।

    अगर एपिसोड की बात करे तो इस सीरियल के कुल 721 एपिसोड को टीवी पर दर्शाया गया था। इस सीरियल के बाद शिल्पा ने 2012 में आए शो ‘तेरी मेरी लव स्टोरी’ में भाग लिया था। इस शो में इनके किरदार का नाम ‘मीरा’ था और यह शो स्टार प्लस पर दर्शाया जाता था। यह शो 2012 से अभी तक दर्शाया जा रहा है। 2015 में शिल्पा ने सीरियल ‘महिसागर’ में अतिथि के रूप में कुछ समय के लिए अभिनय किया था। इस सीरियल में शिल्पा को आखरी बार देखा गया था। इस के बाद उन्हें अभी तक किसी भी टीवी सीरियल में नहीं देखा गया है।

    शिल्पा ने फिल्म और टीवी सीरियल के आलावा कुछ गानों में भी अपना अभिनय दर्शाया है। शिल्पा का पहला म्यूजिक विडिओ 2002 का गाना ‘गोल गोल आंख’ था। इसके बाद शिल्पा ने 2007 में ‘कुछ देर तक’ गाने में अपना अभिनय दर्शाया था। 2014 में शिल्पा आनंद ने ‘काचिचियाँ’ में भी अभिनय किया था। इनके आलावा शिल्पा आनंद को 2014 में ‘ख्वाहिशें’ और 2016 में ‘ओवर अंडर’ गानों में अभिनय करते हुए देखा गया था।

    शिल्पा आनंद को 2016 के बाद किसी भी फिल्म या टीवी सीरियल में नहीं देखा गया है। माना जा रहा है की शिल्पा ने अपने अभिनय के करियर को छोड़ दिया है। फ़िलहाल शिल्पा की तरफ से ऐसी कोई भी बात की पुष्टि नहीं दी गई है।

    शिल्पा आनंद द्वारा अभिनय किए गए फिल्म और किरदार

    • 2002, तेलुगु फिल्म ‘बेज़वाद पुलिस स्टेशन’ में ‘शिल्पा’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2003, तेलुगु फिल्म ‘विष्णु’ में ‘वैष्णवी’ और ‘वेदिका’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2004, कन्नड़ फिल्म ‘सार्वभौम’ में ‘अंजू’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2006, हिंदी फिल्म ‘इक़रार बाय चांस’ में ‘रश्मि महरा’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2010, हिंदी फिल्म ‘दीवाना हो गए’ में ‘रूचि’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2011, हिंदी शो ‘अलर्ट 24X7’ में जॉर्नलिस्ट के रूप में देखा गया था।
    • 2013, हिंदी फिल्म ‘ब्लडी इश्क़’ में ‘राधिका’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2016, हिंदी फिल्म ‘ये है लोल्लिपोप’ में ‘नमिता’ का किरदार अभिनय किया था।

    शिल्पा आनंद द्वारा अभिनय किए गए सीरियल और किरदार

    • 2007 – 2008, स्टार वन के सीरियल ‘दिल मिल गए’ में ‘डॉ रिद्धिमा गुप्ता’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2010, स्टार वन के सीरियल ‘दिल मिल गए’ में ‘डॉ शिल्पा मल्होत्रा’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2012, स्टार प्लस के शो ‘तेरी मेरी लव स्टोरी’ में ‘मीरा’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2015, बिग मैजिक के सीरियल ‘महिसागर’ में अतिथि के रूप में भाग लिया था।

    शिल्पा आनंद द्वारा अभिनय किए गए म्यूजिक विडिओ

    • 2002, ‘गोल गोल आँख’
    • 2007, ‘कुछ देर तक’
    • 2014, ‘काचिचियाँ’
    • 2014, ‘ख्वाइशें’
    • 2016, ‘ओवर अंडर’

    शिल्पा आनंद का निजी जीवन

    शिल्पा आनंद की निजी ज़िंदगी की जानकारी बहुत कम है क्युकी वो अपनी निजी ज़िंदगी की बाते किसी से भी बहुत कम बांटती हैं। शिल्पा ने 2015 में अपना नाम शिल्पा आनंद से बदल कर ‘ओहनां शिवानंद’ किया था क्युकी उन्हें शिल्पा नाम बहुत साधारण लगता था।

    शिल्पा आनंद को अभिनय करने के साथ साथ घूमना और डांस करना बहुत पसंद है। शिल्पा को पॉजिटिव किरदारों को ही दर्शाना पसंद है। उनके फैंस उन्हें जल्द ही किसी अच्छे से किरदार को दर्शाते हुए देखना चाहते हैं।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *