Sat. Jan 4th, 2025
    disha vakani biography in hindi

    दिशा वकानी एक भारतीय फिल्म और टीवी कलाकार हैं। दिशा का सबसे लोकप्रिय किरदार ‘दया जेठालाल गाड़ा’ को माना जाता है। सब टीवी के कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दिशा कई सालो से मुख्य किरदार को अभिनय कर रही है। इस सीरियल में दिशा के पति का नाम ‘जेठालाल चंपकलाल गड़ा’ है।

    जेठालाल का किरदार मशहूर अभिनेता दिलीप जोशी अभिनय करते हैं। इन दोनों मुख्य किरदारों के बीच की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री आम तौर पर जनता को काफी पसंद आती है। यह शो सब टीवी पर 2008 से दर्शाया जाता है और इस साल इस कॉमेडी शो को पुरे 11 साल जो जायेंगे।यह शो फिलहाल एक मात्र ऐसा शो है जिसे टीवी पर लगातार 11 सालो से दर्शाया जा रहा है।

    दिशा ने कई फिल्मो में भी काम किया है, जैसे देवदास और जोधा अख़बार फिल्म। दिशा वकानी ने 1997 से अभिनय करना शुरू किया था। थिएटर से शुरुआत करने के बाद दिशा ने फिल्मो में काम किया था और उसके बाद टीवी सीरियल में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘दया’ के किरदार के साथ जुडी थी।

    दिशा वकानी का प्रारंभिक जीवन

    दिशा वकानी का जन्म 17 सितम्बर 1978 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था। दिशा वकानी गुजराती परिवार में जन्मी थी। उन्होंने अहमदाबाद में ‘गुजरात कॉलेज’ से ड्रामैटिक आर्ट्स में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की थी। दिशा के पापा का नाम ‘भीम वकानी’ है और पेशे से वो खुद भी थिएटर आर्टिस्ट हैं।

    दिशा वकानी के बचपन की तस्वीर

    दिशा का एक भाई है जिसका नाम ‘मयूर वकानी’ है और वह भी एक्टर हैं। मयूर वकानी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दिशा के ऑन-स्क्रीन भाई ‘सुंदर लाल’ की भूमिका में हैं। दया और सुन्दर यानि दिशा और मयूर सगे भाई बहन हैं। दिशा ने 24 नवंबर 2015 को मुंबई के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट ‘मयूर पाडिया’ के साथ शादी की है। दिशा की एक बेटी हैं जिनका नाम ‘स्तुति पाडिया’ है।

    दिशा ने बेटी के जन्म के बाद से ही सब टीवी के सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से ब्रेक लिया हुआ है। उनकी लोगप्रियता को देखते हुए शो मेकर्स ने उनको रेप्लस करने से मना कर दिया था इसलिए वो अब शो में वापिस दिखाई देने वाली हैं।

    दिशा वकानी का व्यवसायिक जीवन

    दिशा वकानी ने 1997 से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। उन्होंने कुछ फिल्मो में छोटे किरदारों से अभिनय करना शुरू किया था। दिशा ने कुछ मज़ेदार गुजराती नाटकों में अभिनय किया था जैसे ‘लाली लीला’ और ‘कमल पटेल वर्सेस धमाल पटेल’। इन सीरियल के अलावा दिशा को हिंदी फिल्म या हिंदी टीवी सीरियल में ही देखा गया है। दिशा का सबसे पहला मोशन पिक्चर 1997 में आई ‘कामसीन-द अनटच्ड’ था।

    इस फिल्म में दिशा ने ‘दिशा’ नाम का ही लीड किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म के बाद 1999 में फिल्म ‘फूल और आग’ में दिशा को मिथुन और जैकी श्रॉफ के साथ एक छोटा सा किरदार अभिनय करने का मौका मिला था। इस फिल्म के बाद दिशा ने 2 बड़ी फिल्मो में काम किया था।

    2002 में आई फिल्म ‘देवदास’ में ‘सखी’ का किरदार अभिनय किया था और फिर 2008 में आई फिल्म ‘जोधा अख़बार’ में ‘माधवी’ का किरदार अभिनय किया था। इन दोनों फिल्मो के बीच के समय में दिशा कुछ और फिल्मो में नज़र आई थी, जिनमे उन्होंने छोटे किरदारों का अभिनय किया था।

    दिशा वकानी को सफलता तब मिली जब 2008 में उन्हें ‘दयाबेन’ / ‘दया जेठालाल गडा’ का किरदार अभिनय करने का ऑफर आया था और उन्होंने इस किरदार के लिए हामी भर दी थी। दिशा के लिए दया जैसे किरदार को अभिनय करना बहुत मुश्किल का काम था लेकिन अपनी महनत और परिश्रम से दिशा ने इस किरदार को अपने अंदर ढ़ाल लिया था और बखूबी इस किरदार का अभिनय किया था।

    दयाबेन के किरदार को लोगो ने बहुत पसंद किया था बल्कि आज भी बहुत पसंद करते हैं और यही वजह है की दिशा को इस शो ने निर्माता रेप्लस नहीं करना चाहते हैं। दिशा ने इस शो में ‘दिलीप जोशी’ के साथ लीड किरदार अभिनय किया है। दिशा को सभी दया नाम से ही जानते हैं। उनके परिवार और करीबी लोगो के अलावा, दिशा को कोई उनके नाम से नहीं पहचानता, सभी उन्हें दया जेठालाल गड़ा नाम से ही पहचानते हैं।

    ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शुरू में एक गुजराती नाटक था और इसे जाने माने लेखक और पत्रकार तारक मेहता ने लिखा था। उस नाटक में दिशा के किरदार यानी ‘दयाबेन’ एक मामूली किरदार था। जैसा जैसे लोगो ने इस सीरियल को देखा, उनको दया का किरदार बहुत पसंद आने लगा था और यही वजह है की शुरू से अब तक दयाबेन का किरदार नाही  तो शो से हटाया गया है और नाही कभी इस किरदार को बदला गया है।

    दिशा वकानी के किरदार दयाबेन की एक ख़ासियत उनकी आवाज़ भी है। उनके बोलने का, बात करने का अंदाज़ इतना हटके है की शो के निर्माताओं को इस बात का भी डर लगा रहता है की अगर कही दिशा ने यह शो छोड़ दिया तो क्या कोई दूसरी अभिनेत्री ऐसे अनोखे आवाज़ में बात कर सकेंगी या नहीं। दिशा ने अपनी बच्ची के जन्म के दौरान शो से ब्रेक लिया था और अब लगभग 2 साल बाद वो शो में जल्द ही वापिसी भी करने वाली हैं। उनके फैंस इस खबर से बहुत खुश हैं।

    दिशा वकानी द्वारा अभिनय किए गए सीरियल और उनके किरदार

    • 2004 – 2005, सोनी टीवी के सीरियल ‘आहट’ में ‘बीना’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2006 – 2007, स्टार वन के सीरियल ‘रेशम दांख’ में कुछ समय के लिए अभिनय किया था।
    • 2008 – 2017 और 2019, सब टीवी के कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘दयाबेन’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2014, सोनी टीवी के सीरियल ‘सीआईडी’ में 4 एपिसोड में अभिनय किया था।

    दिशा वकानी द्वारा अभिनय किए गए फिल्म

    • 1997, हिंदी फिल्म ‘कम्सिन: द अनटच्ड’ में ‘डिशा’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 1999, हिंदी फिल्म ‘फूल और आग’ में छोटा सा किरदार अभिनय किया था।
    • 2002, गुजरती फिल्म ‘पेसो मारो परमेश्वर’ में अभिनय किया था।
    • 2002, हिंदी फिल्म ‘देवदास’ में ‘सखी’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2005, हिंदी फिल्म ‘मंगल पांडे: द राइजिंग’ में ‘यास्मीन’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2006, हिंदी फिल्म ‘जाना … लेट्स फॉल इन लव’ में ‘सलमा दिशा’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2008, हिंदी फिल्म ‘जोधा अकबर’ में ‘माधवी’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2008, हिंदी फिल्म ‘सी कंपनी’ में रेलवे कर्मचारी की विधवा का किरदार अभिनय किया था।
    • 2008, हिंदी फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’ में नौकरानी का किरदार अभिनय किया था।

    पुरस्कार और उपलब्धियां

    • 2009, 9वें ‘इंडियन टैली अवार्ड्स’ में सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस इन कॉमिक रोल (पॉपुलर) का अवार्ड जीता था।
    • 2009, ‘इंडियन टेलीविजन अकैडमी अवार्ड्स’ में सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस कॉमेडी’ का अवार्ड जीता था।
    • 2010, ‘3 ज़ी गोल्ड अवार्ड’ में सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लिए ‘बेस्ट कॉमिक एक्ट्रेस’ का अवार्ड जीता था।
    • 2010, ’10 वें इंडियन टैली अवार्ड्स’ में सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस इन कॉमिक रोल (पॉपुलर) का अवार्ड जीता था।

    दिशा वकानी का निजी जीवन

    दिशा वकानी ने कभी अपना नाम ना तो किसी के साथ जुड़ने दिया था और नाही किसी तरह की कोई कॉन्ट्रोवर्सी में उनका नाम शामिल हुआ था। 2015 में दिशा ने मुंबई के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट ‘मयूर पाडिया’ के साथ शादी की है। दिशा की एक बेटी हैं जिनका नाम ‘स्तुति पाडिया’ है। स्तुति का जन्म 2017 में ही हुआ था। दिशा को वड़ा पाव खाना बहुत पसंद है। दिशा ने शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से लगभग 2 सालो पहले ब्रेक लिया था।

    अब जब उनकी बेटी 2 साल की होने वाली हैं तो दिशा ने फिर एक बार शो में वापसी लेने का इरादा बना लिया है। दिशा आने वाले कुछ दिनों से ही शो में अभिनय करती हुए दिखेंगी। उनके फैंस यह बात सुनके बहुत खुश हैं। शो में उनकी एंट्री कुछ धमाकेदार अंदाज़ में होने वाली है जिसकी जानकारी खुद ‘दिलीप जोशी’ यानी दया के पति देव ‘जेठालाल गड़ा’ ने दी है।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *