सिद्धार्थ डे बॉलीवुड के जाने माने लेखकों में से एक हैं। इनके बारे में आम जनता बहुत कम जानती है लेकिन बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज इन्हे बहुत अच्छे से जानते हैं। शाहरुख खान, सलमान खान, आयुष्मान खुराना, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण जैसे मशहूर अभिनेताओं के लिए सिद्धार्थ डे ने काफी कुछ लिखा है।
सिद्धार्थ पेशे से फिल्मो और टीवी सीरियल के लिए ‘स्क्रिप्ट्स’ लिखते हैं और साथ ही शेर-ओ-शायरी का भी शौक रखते हैं। 800 से ज़्यादा स्टेज प्रोग्रामस को लिखने वाले सिद्धार्थ डे फिलहाल कलर्स के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में आने के बाद काफी नाम कमा रहे हैं।
इनकी लोकप्रियता अभी कुछ ज़्यादा नहीं है लेकिन अपने शायराना अंदाज़ से सिद्धार्थ डे धीरे धीरे जनता के बीच अपनी पहचान बनाने में लगे हैं। इस अंदाज़ को जनता कितना पसंद करेगी और बिग बॉस 13 का सफर सिद्धार्थ डे का कहा तक पहुंचेगा, इन सबकी जानकारी वक़्त के साथ सभी को पता चलती रहेगी।
सिद्धार्थ डे का प्रारंभिक जीवन
सिद्धार्थ डे का जन्म 12 अप्रैल 1984 को नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था। सिद्धार्थ डे ने अपना बचपन और जवानी रायपुर और छत्तीसगढ़ में बिताया है। ‘बैचलर्स ऑफ़ इंजीनियरिंग’ पढ़ने के बाद सिद्धार्थ ने मुंबई आने का फैसला लिया था। सिद्धार्थ डे बंगाली परिवार से तालुक रखते हैं और फिलहाल इनके परिवार की कुछ ज़्यादा जानकारी किसी को नहीं पता है। सिद्धार्थ शादी शुदा हैं। 2004 में सिद्धार्थ डे ने नागपुर छोड़ने का फैसला किया था और वो मुंबई में रहने लगे थे।
मुंबई आने का असल मकसद सिद्धार्थ डे का एक्टिंग करने का था। एक्टिंग में सफलता ना मिलने के बाद सिद्धार्थ डे ने स्क्रिप्ट राइटिंग में जाने का फैसला लिया था। उनके जीवन का सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब उन्हें शाहरुख खान के शो की स्क्रिप्ट लिखने का मौका मिला, जिसके बाद उन्होंने अपने जीवन में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
सिद्धार्थ डे का व्यवसायिक जीवन
सिद्धार्थ डे बचपन से ही एक्टिंग करना चाहते थे। 2004 में सिद्धार्थ डे ने नागपुर शहर को भी इसी कारण छोड़ा था और मुंबई आ गए थे। सिद्धार्थ के जीवन में एक ऐसा मोड़ आया जहाँ से उनके लेखक बनने का सफर शुरू हुआ था। सिद्धार्थ ने सबसे पहले शाहरुख़ खान के एक शो के लिए स्क्रिप्ट लिखी थी।
उसके बाद जो उनका लेखक बनने का सफर शुरू हुआ फिर उन्होंने सलमान खान, आयुष्मान खुराना, प्रियंका चोपड़ा जैसे बड़े अभिनेताओं के लिए लिखना शुरू किया था। जाने – माने रियलिटी शोज ‘झलक दिखला जा’, ‘इंडियन आइडल’, ‘सा रे गा मा पा चैलेंज’, ‘डांस इंडिया डांस’ के लिए भी सिद्धार्थ ने स्क्रिप्ट लिखे हैं।
शाहरुख़ खान, सलमान खान और अक्षय कुमार के लिए सिद्धार्थ ने ‘वर्ल्ड टूर’ के स्क्रिप्ट्स भी लिखे हैं। 800 से ज़्यादा स्क्रिप्ट्स लिखने के बाद पिछले 4 सालो से सिद्धार्थ ‘हिंदुस्तान टाइम्स, मुंबई’ के ‘मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड्स’ के लिए स्क्रिप्ट लिखते थे। बिग बॉस के 2 सीजन की स्क्रिप्ट भी सिद्धार्थ ने लिखी थी। 2011 में सिद्धार्थ डे ने बंगाली फिल्म ‘बिधीर खोंजे रवींद्रनाथ’ में सिनेमेटोग्राफर के रूप में काम किया था। 2017 में उन्होंने छोटी फिल्म ‘सरूलियन’ में भी सिनेमेटोग्राफर के रूप में काम किया था।
सिद्धार्थ डे का निजी जीवन
सिद्धार्थ डे, सलमान खान के बहुत बड़े फैन रहे हैं। जब सलमान खान की पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ आई थी तब सिद्धार्थ क्लास 6 या 7 में पढ़ते थे। सिद्धार्थ ने हालही में हुए एक इंटरव्यू में बताया की उन्होंने सलमान खान की सभी फिल्मो को देखा है, बचपन से लेकर अभी तक उन्होंने सलमान खान को ही अपना गुरु माना है।
सिद्धार्थ की बचपन की हर एक फोटो के पीछे सलमान खान का ही पोस्टर है। सलमान खान के फैन सिद्धार्थ डे कलर्स चैनल के रियलिटी शो बिग बॉस 13 में कितना आगे तक जा पाएंगे यह तो बिग बॉस 13 के आने वाले वक़्त में ही पता चल पाएगा।
आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।
[ratemypost]