Wed. May 1st, 2024
    भारत दक्षिण अफ्रीका

    जोहान्सबर्ग में हुए तीसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। सुबह से ही बादल छाये होने की वजह से कोहली के इस फैसले के सही होने पर कईं लोगों को संदेह था, मगर जिस तरह की पिच वांडरर्स में है, वहां दूसरे तीसरे दिन के हालात बल्लेबाज़ी के अनुकूल नहीं रहेंगे।

    कप्तान कोहली के अर्द्धशतकीय पारी खेलने से पहले भारतीय ओपनरों ने उनके पहले बल्लेबाज़ी करने के निर्णय को जहां 9वां ओवर आते आते ग़लत साबित कर दिया। वहीं दूसरी तरफ चेतेश्वर पुजारा ने दृणता और परिपक्वता का असाधारण उदाहरण अपना पहला रन 54वी गेंद पर लेकर प्रस्तुत किया।

    कोहली को अपनी इस पारी के दौरान दो जीवनदान मीले और साथ ही उन को साथ मिला पुजारा का, जो साक्षात द्रविड़ की तरह दीवार बन कर मैदान पर लम्बे समय तक टिके रहे। हालांकि कोहली के 54 रन पर आउट हो जाने के बाद, चेतेश्वर पुजारा ने टीम के स्कोर को लंच होने तक संभाले रखा, मगर पुजारा भी अपना अर्धशतक पूरा होने के बाद आउट हो गए।

    पुजारा के आउट होने के बाद तो मानो विकेटों का पतझड़ लग गया और भुवनेश्वर कुमार के 30 रनों की महत्वपूर्ण पारी की बदौलत भारत का स्कोर 187 रन तक पहुंचा। तीसरे टेस्ट में वापसी कर रहे अजिंक्य रहाणे भी एक विवादास्पद फैसले के चलते आउट हो गए और कुछ कमाल नहीं दिख पाए।

    दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी खराब रही और उनका पहला विकेट ओपनर मर्क्रम के रूप में भुवनेश्वर ने गिराया। स्टंप्स होने तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर छः रन पर एक विकेट था और क्रीज़ पर डीन एल्गर चार और कसिगो रबाडा शून्य रन बना के खेल रहे थे। अब देखना ये है कि यह मैच किस करवट बैठेगा!