पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान खान का गुरूवार को अमेरिका की अधिकारिक यात्रा से लौटने के बाद समर्थको ने भव्य स्वागत किया था। प्रधानमन्त्री खान ने तीन दिन की अमेरिकी यात्रा इस हफ्ते कही थी और इसका मकसद वांशिगटन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को सुधारना है।
इमरान खान का भव्य स्वागत
इमरान खान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ व्हाइट हाउस में काफी मुद्दों पर बातचीत की थी और साथ ही राज्य सचिव माइक पोम्पियो से मुलाकात की थी। नए अंतरराष्ट्रीय इस्लामाबाद एअरपोर्ट पर खान सुबह ही पंहुचे थे और उनके समर्थको ने उनके समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए थे।
जनता को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि “मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं विश्व कप जीतकर वापस भारत आ रहा हूँ न कि अमेरिकी की अधिकारिक यात्रा से लौट रहा हूँ।” बीते वर्ष 25 जुलाई को इमरान खान ने पाकिस्तान का चुनाव जीता था।
दोहा के पीएम से की मुलाकात
उन्होंने कहा कि “हमें सभी संस्थानों में परिवर्तन करना होगा जिसे चोरो ने तबाह कर दिया था जो सिर्फ पाकिस्तान को लूटना चाहते थे।” इस्लामाबाद से लौटने के दौरान इमरान खान ने क़तर का दौरा किया। उन्होंने क़तर के समकक्षी शेख अब्दुल्लाह बिन नसीर बिन खलीफा अल ठानी से दोहा में मुलाकात की थी।
खान ने कहा कि “उन्होंने अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों से पाकिस्तान की अर्थव्यस्था को पटरी पर वापस लाने के लिए मदद करने की गुहार लगायी है, जिसे चोरो और डाकुओं ने लूट लिया है।” प्रधानमन्त्री ने संकल्प लिया कि वह कभी भी राष्ट्र को निराश नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं है जब विश्व ग्रीन पासपोर्ट का सम्मान करेगा और पाकिस्तान विश्व में एक महान देश बनकर उभरेगा।” पाकिस्तानी मीडिया ने प्रधानमन्त्री की अमेरिकी यात्रा को खान और पाकिस्तान के लिए कूटनीतिक तख्तापलट करार दिया था।