Sat. Sep 14th, 2024
    मोदी सरकार करेगी रोजगार सृजन

    केंद्र सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अब सजग नज़र आ रही है। सरकार ने अब युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए नयी योजना पर काम करना शुरू किया है।

    इस योजना के तहत केंद्र सरकार देश में 1 लाख करोड़ रुपये से ‘मेगा राष्ट्रीय नौकरी ज़ोन’ विकसित करेगी। इसके तहत अगले 3 सालों में देश के 1 करोड़ युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से नौकरी उपलब्ध कराएगी।

    इसके लिए प्रस्ताव नीति आयोग ने जहाजरानी मंत्रालय के साथ मिलकर तैयार किया है। इसी के साथ सरकार इस योजना की शुरुआत अगले साल होने वाले आम चुनाव के पहले ही करना चाहती है।

    सरकार से जुड़े हुए सूत्रों ने मीडिया को बताया है कि इन ज़ोन के तहत आने वाले व्यवसायों को टैक्स छूट व सहूलियत समेत तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

    जहाजरानी मंत्रालय ने बताया है कि वह तटीय इलाकों में कुल 14 जॉब ज़ोन की स्थापना करने का विचार बना रही है। इन ज़ोन की स्थापना करीब 2000 एकड़ में की जाएगी।

    इसी के साथ इन ज़ोन में खाद्य, सीमेंट, फ़र्निचर के साथ ही गारमेंट व चमड़ा आदि की उलब्ध्ता सुनिश्चित होगी।

    मंत्रालय ने इसके खर्च संबंधी अपनी रिपोर्ट को व्यय वित्त समिति को भेज दी है। इसी के साथ अमिति अब जल्द ही कैबिनेट की मुहर के साथ ही इसे काम को आगे बढ़ा देगी।

    सरकार को उम्मीद है कि इन ज़ोन के अंतर्गत शुरू होने व्यवसाय को विभिन्न जगहों से कुल 4 लाख करोड़ रुपये तक का निवेश मिल जाएगा।

    जानकारों का मानना है कि यदि सरकार ये करने में सफल रहती है तो इसके चलते इन ज़ोन में लंबी अवधि के प्रोजेक्ट भी शुरू हो सकते हैं, जो बड़ी मात्रा में लोगों को नौकरियाँ उपलब्ध कराएंगे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *