क़तर के अधिकारी में राजधानी दोहा में आयोजित तालिबान के प्रतिनिधियों और अफगानी अधिकारीयों के बीच मुलाकात को सफल करार दिया था। क़तर के विदेश विभाग ने इस बयान को सोमवार को दिया था।
क़तर के संघर्ष मध्यस्थता में विदेश मंत्रालय के विशेष राजदूत मुल्ताक बिन माजिद अल काह्तन ने कहा कि “हम संयुक्त बयान पर पंहुचकर बेहद खुश है, यह शान्ति की तरफ पहला कदम है।” दोहा में तालिबान के अधिकारीयों और अमेरिका के विशेष राजदूत ज़लमय खलीलजाद के बीच सातवें चरण की बातचीत जारी है।
इस समारोह को दोनों पक्षों के बीच जमी बर्फ पिघालने वाले के तौर पर देखा जा रहा है जो देश में शान्ति वार्ता का नेतृत्व कर सकता है। 18 वर्षों से अफगानी सरजमीं पर जंग का माहौल बना हुआ है। इस सम्मेलन का आयोजन संयुक्त रूप से जर्मनी और क़तर ने किया है।
वार्ता के पहले दिन को दोनों पक्षों ने बेहद सकारात्मक करार दिया था हालाँकि इस वार्ता पर तालिबान द्वारा अंजाम दिए गए गज़नी प्रान्त में आतंकी हमले का साया जरूर था। इस हमले में आठ लोगो की मृत्यु हो गयी थी और 50 से अधिक लोग बुरी तरह घायल हो गए थे।
इस सम्मेलन पर संतोष व्यक्त करते हुए अमेरिका के राज्य सचिव माइक पोम्पिओ ने रविवार को अफगानी सरकार के साथ ही नागरिक समाज, महिलाओं और तालिबानी प्रतिनिधियों की एकजुट होकर बातचीत करने की सराहना की थी।