Wed. May 1st, 2024
    नरेंद्र मोदी

    ह्यूस्टन में स्थित टेक्सास इंडिया फोरम में 22 सितंबर को एनआरजी स्टेडियम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में एक सामुदायिक सम्मेलन आयोजित करेगा। एनआरजी स्टेडियम अमेरिका के सबसे विशाल फुटबॉल स्टेडियमों में से एक है।

    गैर लाभकारी संगठन टेक्सास इंडिया फोरम ने पुष्टि की कि ‘‘हाउडी, मोदी’’ नाम के इस कार्यक्रम में 50000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। कार्यक्रम के लिए ‘स्वागत साझेदार’ के तौर पर 650 से अधिक सामुदायिक संगठन पहले ही दर्ज हो चुके हैं।

    आयोजकों ने स्वागत साझेदारों को पंजीकरण करने के लिए शनिवार तक की समयसीमा को बढ़ा दिया है और उन्हें अपने सदस्यों के लिए विशेष निशुल्क पास मिलेंगे।इस आयोजन में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम और मोदी का संबोधन होगा। ह्यूस्टन में जाने माने भारतीय समुदाय के नेता जुगल मलानी को ‘‘हाउडी, मोदी’’ आयोजक समिति का संयोजक नामित किया गया है।

    मलानी ने कहा कि “हम मशहूर एनआरजी स्टेडियम में यह सम्मेलन आयोजित करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह भारतीय मूल के अमेरिकियों और भारत के सहयोगियों की सबसे बड़ी सभा होगी। इस कार्यक्रम की टैगलाइन ‘‘साझा सपने, उज्ज्वल भविष्य’’ सामान्य आकांक्षाओं को पूरा करने के इरादे को दर्शाता है और यह अमेरिका तथा भारत के महान लोकतंत्र को एक साथ लाना है।”

    इस समारोह में शामिल होने के लिए कोई शुल्क अदा नहीं करना होगा लेकिन इसके लिए पास की जरुरत होगी और उसके लिए वेबसाइट पर जाकर खुद को पंजीकृत करना होगा।

    वर्षों पहले जब मोदी भारतीय जनता पार्टी के महासचिव थे, तब वह स्टैफोर्ड में बीएपीएस मंदिर की आधारशिला रखने के कार्यक्रम के लिएह्यूस्टन गए थे। ह्यूस्टन इलाके में बड़ी संख्या में मोदी समर्थक हैं और सैकड़ों स्वयंसेवक विदेशों से भारत में उनके चुनावी अभियानों में मदद करते रहे हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *