Sat. Nov 23rd, 2024
    होस्ट कंप्यूटर host computer in hindi

    विषय-सूचि

    होस्ट कम्प्युटर क्या है? (host computer in hindi)

    एक होस्ट एक तरह का कम्प्युटर या दूसरा उपकरण है जो की दूसरे किसी होस्ट से संपर्क बनाने के काम में आता है। होस्ट में क्लाईंट और सर्वर दोनों होते हैं जो की डाटा को लेने और भेजने में काम आते हैं।

    होस्ट स्विच और राउटर आदि उपकरण जिनहे हम नोडस भी बोलते हैं उनको इस्तेमाल में नहीं रखता। नोड को हम उस तरीके से भी देख सकते हैं जैसे की होस्ट को नेटवर्क से जुडने के लिए आईपी एड्रैस की जरूरत होती है तो यह काम नोड के द्वारा ही पूरा हो पाता है।

    दूसरे शब्दों में हम यह कह सकते हैं की होस्ट भी नोडस होते हैं पर नेटवर्क नोड होस्ट नहीं होते।

    टीसीपी नेटवर्क में हर होस्ट के लिए एक नंबर होता है जो की नेटवर्क की जानकारी के लिए इस्तेमाल होता है जिससे की वह अपना खुदका आईपी एड्रैस बना सके। ओपन सिस्टमस इंटरकनैक्शन मॉडल में ट्रांसपोर्ट परत होती है जिनहे हम परत-4 भी बोलते हैं।

    (सम्बंधित लेख – यूडीपी और टीसीपी प्रोटोकॉल में अंतर)

    होस्ट के प्रकार (types of host in hindi)

    होस्ट को हम काफी तकनीकों की जगह इस्तेमाल करते हैं जिसका की हर जगह अलग मतलब होता है।

    • वेब होस्ट (web host in hindi)

    कंपनी और लोग जिनकी वेबसाइट होती है उनके लिए वेब सर्वर होस्ट होता है जो की डाटा को स्टोर करने और फैलाने में काम आता है। वेबसाइट होस्टिंग जो हमें देता है उसे भी हम होस्ट ही बोलते हैं।

    • क्लाउड होस्ट (cloud host in hindi)

    यह क्लाउड कम्प्यूटिंग की जो तकनीकी है उस पर पूरी तरह से निर्भर करता है। इसमे जो सर्वर होते हैं वह एक सिस्टम के रूप में काम करते हैं जिसमे की वेबसाइट की जो क्षमता होती है वह काफी मशीनों पर निर्भर करते हैं। क्लाउड होस्ट जो होते हैं वह लोगों को जितनी चाहे उतनी स्टोरेज दे देते हैं।

    क्लाउड होस्टिंग भी एक तरह से एक अलग और अच्छा विकल्प है वेबसाइट की होस्टिंग के लिए। क्लाउड होस्टिंग दोनों तरह से काम करता है – इनफ्रास्ट्रक्चर एज ऐ सर्विस (Iaas) और प्लैटफ़ार्म एज ऐ सर्विस (Paas)।

    पब्लिक क्लाउड मॉडल को इस्तेमाल करके हम पब्लिक नेटवर्क से डाटा को वर्चुअल सर्वरस की मदद से संग्रहीत रखते हैं।

    • वर्चुअल होस्ट (virtual host in hindi)

    ज़्यादातर इसके दो काम होते हैं। एक तो यह है की तकनीकी को हम बहुत सारे डोमैन ओर एप्स को एक ही सर्वर पर चलाने के लिए इस्तेमाल करें। दूसरे में हम उन कंपनी की तरफ ध्यान देते हैं जो की इस तरह की सर्विस हमें दिलवाती हैं।

    • रिमोट होस्ट (remote host in hindi)

    इस तकनीकी में होस्ट दूसरी किसी जगह होता है फिर जो उपयोगकर्ता है प्राइवेट नेटवर्क के जरिये या फिर इंटरनेट के जरिये रिमोट एक्सैस करता है और इस तकनीकी का इस्तेमाल करता है।

    • होस्ट वर्चुअल मशीन (host virtual machine in hindi)

    यह वह हार्डवेयर है जो की एक तरह का भौतिक सर्वर होता है जो की हमें कम्प्यूटिंग के तरीके मुहैया करवाता है जिससे की वह मशीनों में इस्तेमाल हो सकें।

    इस लेख से सम्बंधित यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है, तो आप उसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    3 thoughts on “होस्ट नेटवर्क (कम्प्युटर) क्या है? कार्य, परिभाषा”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *