Sat. Nov 23rd, 2024
    हॉकी विश्व लीग फाइनल्स

    10 दिसंबर, रविवार को भारतीय टीम ने कलिंगा स्टेडियम में हॉकी विश्व लीग फाइनल्स का महत्वपूर्ण मुकाबला खेलते हुए जर्मनी को 2-1 से हराकर इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक अपने नाम सुनिश्चित किया।

    आपको बता दें ओडिशा सरकार ने हॉकी विश्व लीग फाइनल में रविवार सेमीफइनल मैच में जर्मनी को हराकर कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के प्रत्येक खिलाड़ी और मुख्य कोच शोर्ड मारिन को 10-10 लाख रुपये पुरस्कार देने का ऐलान किया। मैच के दौरान उपस्थित रहे ओडिसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मैच के बाद खिलाड़ियों को दस लाख रुपये का चेक दिया।

    दरअसल, रविवार को भारत और जर्मनी के बीच खेला गया सेमीफइनल बहुत ही रोमांचक रहा, जहां अंतिम क्षणों तक खेल के परिणाम के विषय में अनुमान लगाना मुश्किल लग रहा था। लेकिन भारतीय टीम ने अपने क्षेत्ररक्षण के दम पर मैच को अपने नाम करने में सफल रही, मैच में गोलकीपर सूरज करकेरा का प्रदर्शन सराहनीय रहा, जिन्होंने जर्मनी के खिलाडियों द्वारा किए गए प्रहार से भारतीय टीम की रक्षा की। भारत की ओर से एसवी सुनील और हरमनप्रीत ने गोल दागे।

    आपको बता दें हॉकी विश्व लीग फाइनल्स का ख़िताब गत-विजेता ऑस्ट्रेलिया ने अर्जेंटीना को 2-1 से हरा अपने नाम कर लिया है।