भुवनेश्वर मे चल रहे हॉकी विश्वकप मे भारत की टीम ने इस बार एक शानदार आगाज किया और वह टीम अब अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले मे गुरुवार को नीदरलैंड से भिड़ेगी।
टीम का अच्छा प्रदर्शन देखकर भारतीय हॉकी टीम के स्ट्राकर ने कहा है कि ” इस बार हम खाली हाथ वापिस नही जाएंगे।”
युवा भारतीय टीम के लिए इस साल का सबसे बड़ा मुकाबला गुरुवार को नीदरलैंड के साथ है भारत की हॉकी टीम इसमे कुछ कमी नही छोड़ना चाहेगी औऱ जीत हासिल करेगी, लेकिन नीदरलैंड की टीम ने मंगलवार को कनाडा को 5-0 से हराकर भारतीय टीम के लिए चनौती का एलान कर दिया है, नीदरलैंड की टीम इस वक्त हॉकी विश्व रैंकिग मे चौथे स्थान पर है।
भारतीय हॉकी टीम के कप्तान ने क्वार्टरफाइनल मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा है कि ” हम नॉकआउट मैचो मे अपना बेस्ट देंगे औऱ हम इस बार कोई मौका नही छोड़ना चाहते और हम अपनी विपक्षी टीम को कम से कम पेनेल्टी कार्नर देने की कौशिश करेंगे।”
टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने यह भी कहा है कि इस मैच के लिए टीम को कोई विशेष सलाह नही दी गई है क्योकि हमारे खिलाड़ियो को पता है यह क्वार्टरफाइनल मुकाबला है और यह हमे अपना सौ प्रतिशत देना है, और उनको यह भी पता है कि हमारे पास अच्छा खेलने के अलावा कोई विकल्प नही है तो वह इस बार अपनी जिम्मेदारी समझेंगे औऱ बहतर प्रदर्शन देंगे। मनप्रीत ने कहा की इस बार की टीम पहली कई टीम से अलग है तो हमारी टीम अपना अटैकिंग खेल जारी रखेगी।
मनप्रीत सिंह ने कहा कि ” हम अपनी हमलावार शैली जारी रखेंगे पर मैच की परिस्थितियो को देखकर जब हमे बचाव करना होगा तब हम बचाव भी करेंगे हम अपनी हमलावार शैली से विपक्षी टीम पर ज्यादा दबाव बनाने की कौशिश करेंगे, वही नीदरलैंड की टीम के पास भी अनुभवी मीडफील्ड खिलाड़ी है तो हम उनके इस लय को तोड़ना चाहेंगे।”
भारत की हॉकी टीम इस बार अपने पूल मैचो मे एक भी मैच नही हारी है तो प्रशंसक उनसे आगे भी यह उम्मीद करते है। पूल-सी के मैचो मे भारत की टीम ने अपना पहला मैच दक्षिण-अफ्रीका से 5-1 से जीता था, तो वही दूसरे मैच मे उन्होने बेल्जियम की टीम के साथ 2-2 से ड्रा खेला था और आखिरी पूल मैच उन्होने कनाडा की टीम को 5-0 से हराया था।