Tue. May 28th, 2024
    भारतीय महिला हॉकी टीम

    नई दिल्ली, 30 जून (आईएएनएस)| हॉकी इंडिया (एचआई) ने जूनियर पुरुष राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए रविवार को 33 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा कर दी। ये चुने हुए खिलाड़ी भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के बेंगलुरु केंद्र में कोच को रिपोर्ट करेंगे। चार सप्ताह तक चलने वाला यह कोचिंग शिविर 27 जुलाई तक चलेगा। भारतीय जूनियर टीम अपना अगला टूर्नामेंट अक्टूबर में खेलेगी।

    भारतीय हॉकी के हाई परफोर्मेस निदेशक डेविड जॉन ने कहा, “आठ देशों के अंडर-21 आमंत्रण टूर्नामेंट के परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहे। लेकिन इस राष्ट्रीय कोचिंग शिविर से हमें कोर संभावित खिलाड़ियों के बीच विभिन्न संयोजन और वैरिएशन आजमाने में मदद मिलेगी।”

    कोर संभावित खिलाड़ियों की सूची :

    गोलकीपर : पवन, प्रशांत कुमार चौहान, साहिल कुमार नायक।

    डिफेंडर : सुमन बेक, प्रताप लाकड़ा, संजय, सुंदरम सिंह, मनदीप मोर, परमजीत सिंह, दीनचंद्र सिंह मोइरांगथम, नबीन कुजर, शारदा नंद तिवारी, नीरज कुमार वरिबम।

    मिडफील्डर : सुखम सिंह, ग्रेगरी सेस, अंकित पाल, आकाश सिंह जूनियर, विष्णु कांत सिंह, गोपी कुमार सोनकर, विशाल अंतिल, सूर्या एनएम, मनिंदर सिंह, रविचंद्र सिंह मोइरंगथेम

    फॉरवर्ड : सुदीप चिरमाको, राहुल कुमार राजभर, उत्तम सिंह, एस कार्ति, दिलप्रीत सिंह, अरीजीत सिंह हुंडल, अमनदीप सिंह, प्रभजोत सिंह, शिवम आनंद और अर्शदीप सिंह।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *