Mon. Dec 23rd, 2024
    'हैप्पी आवर्स' सेल, अमेजन एंड सैमसंग गैलेक्सी

    सैमसंग ने आज 12 बजे से दो बजे तक अमेज़ॅन पर ‘हैप्पी आवर्स’ सेल की शुरूआत की है। अगर आप भी इस ‘हैप्पी आवर्स’ सेल का फायदा उठाना चाहते हैं तो क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या अमेज़ॅन पे बैलेंस के जरिए सैमसंग गैलेक्सी के बेहतरीन स्मार्टफोन ज्यादा डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। जो लोग गैलेक्सी के स्मार्टफोन खरीदने के ​दौरान ‘कैश ऑन डिलिवरी’ आॅप्शन चुनने वाले हैं, वे दोपहर साढ़े बारह बजे के बाद अमेजन से खरीददारी कर सकते हैं।

    भारी डिस्काउंट

    अमेज़ॅन ‘हैप्पी आवर्स’ सेल के तहत खरीददारी करने पर स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ऑन 5 प्रो पर आपको 1000 रूपए की छूट मिलेगी। यानि सैमसंग गैलेक्सी ऑन 5 प्रो अब 7,990 रूपए के बजाय 6,990 में उपलब्ध होगा। यही नहीं यूजर्स को रिलायंस जियो की ओर से 90 जीबी डेटा फ्री में मिलेगा।

    फोन की खरीददारी करने के बाद यदि यूजर्स 309 रूपए का जियो रिचार्ज लेता है तो उसे 10 जीबी का 4जीडेटा अतिरिक्त मिलेगा, वहीं 509 रूपए के जियो रिजार्ज पर 15 जीबी डेटा ज्यादा मिलेगा। इसके अतिरिक्त सैमसंग गैलेक्सी ओन 8, गैलेक्सी जे 5 (2016), गैलेक्सी ए 7 (2017), गैलेक्सी ए 5 (2017), और गैलेक्सी सी 9 मॉडल्स पर भी ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

    सैमसंग गैलेक्सी सी 9 प्रो 12 फीसदी डिस्काउंट के साथ मात्र 29,900 रुपए में मिल रहा है, जबकि गैलेक्सी ओन 8 की कीमत 11,590 रूपए (14 फीसदी छूट के साथ) निर्धारित की गई है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी ए 7 (2017) 27,700 रुपए के बजाय मात्र 20,990 रुपए में मिल रहा है। गैलेक्सी ए 5 (2017) और गैलेक्सी जे 5 (2016) स्मार्टफोन क्रमशः 17,990 रुपए तथा 9190 रूपए में उपलब्ध हैं। सैमसंग का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 8 आप मात्र 67,900 रुपए में खरीद सकते हैं।

    पेटीएम मॉल से खरीददारी करने पर कैशबैक ऑफर

    पेटीएम मॉल से सैमसंग गैलेक्सी के स्मार्टफोन्स की खरीददारी करने पर 8000 रूपए तक का कैशबैक ऑफर मिल रहा है। यह कैशबैक आॅफर गैलेक्सी के केवल चुने हुए डिवाइसों के लिए ही वैध है, जैसे- गैलेक्सी नोट 8, गैलेक्सी एस 8+, गैलेक्सी एस 8, गैलेक्सी सी 9 प्रो, गैलेक्सी सी 7 प्रो, और गैलेक्सी जे 5 प्राइम। ग्राहकों को कैशबैक का लाभ उठाने के लिए पेटीएम क्यूआर कोड स्कैन का इस्तेमाल करना होगा। यह कैशबैक आॅफर सैमसंग के क्रिसमस कार्निवल के तहत 8-15 दिसंबर तक ही मिलेगा।