उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद अभिनेत्री से नेता बनी हेमा मालिनी ने अपनी ही सहयोगी मेनका गांधी के सुल्तानपुर में दिए भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए हेमा मालिनी ने कहा अगर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने भी भाजपा को समर्थन नही दिया तब भी पार्टी के नेताओं को सब की मदद करनी होगी।
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के मुस्लिम समुदाय से उनको वोट देने की अपील की थी। मेनका ने कहा यह महत्वपूर्ण हैं कि मेरी जीत हो, मैं जीतूगीं लोगों के प्यार और सहयोग की वजह से। लेकिन मेरी जीत मुसलमानों के बिना होगी तो मुझे अच्छा नही लगेगा। अगर मैं मुसलमानों के बिना समर्थन के जीतती हूं और उसके बाद वह मेरे पास किसी काम के लिए आते हैं तो मेरा रवैया भी वैसा होगा।
मेनका ने बाद में कहा कि मेरे शब्दों को तोड़ मरोड़ को पेश किया गया हैं।
हेमा मालिनी ने मेनका के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने तीन तलाक के मुद्दे पर हमारा समर्थन किया लेकिन फिर भी वह अपना समर्थन नही देते तो भी हमे हर किसी की मदद करनी चाहिए। यह मायने नही रखते कि किसने हमारे पक्ष में वोट किया और किसने नही किया।
अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वसत हेमा ने कहा मैने क्षेत्र में अच्छा काम किया, मेरी सरकार ने अच्छा काम किया इसलिए मुझे भरोसा हैं कि लोग हमारा समर्थन करेंगे। समय बदल रहा हैं और लोग विकास चाहते हैं। जातिवाद की राजनीति अब कोई काम नही करने वाली।
11अप्रैल को शुरू हुई राष्ट्रीय चुनावों के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आठ निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव हुआ। संसद में सबसे अधिक सांसद भेजने वाले राज्य में 18 अप्रैल, 23अप्रैल, 29अप्रैल, 6 मई, 12मई और 19 मई को भी चुनाव होने बाकी हैं। नतीजों की घोषणा 23 मई को होगी।