पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त के सूचना और सांस्कृतिक मंत्री फय्याजुल हस्सान चौहान के हिन्दू विरोधी बयान पर पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों ने उनकी आलोचना की है। बीते माह हुई प्रेस कांफ्रेंस में पंजाब के सूचना मंत्री ने हिन्दुओं को गाय का मूत्र पीने वाला बताया था।
उन्होंने कहा था कि “हम मुस्लमान हैं और हमारा ध्वज है, यह मौला अली की बहादुरी का ध्वज है, वह उम्र का झंडा है। वह तुम्हारे पास नहीं है, वह झंडा तुम्हारे हाथों में हैं हैं। इस धोखे में मत रहो की तुम हमसे सात गुना बेहतर हो, जो हमारे पास है, वो तुम्हारे पास नहीं है।”
A minister in Pakistan Punjab @FayazChohanPTI denigrating #Hindus as "cow piss" drinkers and "worshippers of stone gods" while extolling Pakistan's supposed Arab heritage of Islamic valour. pic.twitter.com/jfyXOPPAqx
— Tarek Fatah (@TarekFatah) March 4, 2019
ख़बरों के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच पुलवामा आतंकी हमले के दौरान सूचना मंत्री ने यह बात कही थी। इस हमले में भारतीय सीआरपीएफ के 40 सैनिक शहीद हो गए थे।
#Pakistan proudly owns the white in the flag as much as the green, values contributions of the Hindu community & honours them as our own.
— Dr Mohammad Faisal (@DrMFaisal) March 5, 2019
अल्पसंख्यकों पर की गयी टिप्पणी की आलोचना करते हुए पाकिस्तानी में अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री शिरीन मज़ारी ने कहा कि “किसी के धर्म पर किसी को हमला करने का अधिकार नहीं है। हमारे हिन्दू नागरिकों ने देश के लिए कुर्बानियां दी हैं। हमारे प्रधानमंत्री का हमेशा सहिष्णुता और सम्मान की बात करते हैं।”
इसी बात को दोहराते हुए इमरान खान के राजनितिक मामलों के विशेष असिस्टेंट नईमल हके ने कहा कहा कि “पंजाब मंत्री का हिन्दू समुदाय के खिलाफ अपमानजनक और आपत्तिजनक बयान सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है। सरकार की वरिष्ठ सदस्य की तरफ से ऐसे बेतुके बयानों को पीटीआई सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। मुख्यमंत्री से विचार विमर्श के बाद मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
Hindus of Pakistan are as much a part of the fabric of the nation as I am. Remember the flag of Pakistan is not just green….its not complete without the white which represents the minorities. Quaide Azam's whole struggle was for a country free of discrimination
— Asad Umar (@Asad_Umar) March 4, 2019
वित्त मंत्री असद उमर ने कहा कि “पाकिस्तान का ध्वज सिर्फ हरा नहीं है और यह सफ़ेद रंग के बिना अधूरा है, जो अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व करता है।” लेखक महर तरार ने ट्वीटर पर मंत्री से इस्तीफे के बाद बगैर शर्त माफ़ी की मांग की है।
Foreign Office Spokesperson Dr. Muhammad Faisal has admired the services of Hindu community for defence and development of Pakistan.
He said Pakistan proudly owns the white in the flag as much as the green. pic.twitter.com/WHK96iUS94— Government of Pakistan (@GovtofPakistan) March 5, 2019
आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्तान में 1.8 फीसदी हिन्दू हैं और हिन्दू वहां का दूसरा सबसे बड़ा धार्मिक समुदाय हैं। पीटीआई सरकार के समक्ष राष्ट्रीय सदन में सात हिन्दू सदस्य हैं और पंजाब विधानसभा में चार अल्पसंख्यक सदस्य है।