इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि एकता कपूर का शो ‘कसौटी ज़िन्दगी की‘ को दर्शको का बहुत प्यार मिला और इतने सालों तक सफलतापूर्वक चलने के बाद वह आइकोनिक बन गया। अब इतने सालों बाद, एकता फिर शो का दूसरा सीजन लेकर आई है जिसमे किरदार और उनके नाम वही हैं बस उसे निभाने वाले अभिनेता बदल गए हैं। पहले सीजन की तरह, इस सीजन को भी दर्शको का बहुत प्यार मिल रहा है।
शो के किरदारों का क्रेज दर्शको के बीच इतना बढ़ गया है कि अब बाज़ार में उनकी गुड़िया भी आने लगी है। शो के तीन किरदार- कोमोलिका, प्रेरणा और निवेदिता की गुड़िया बिलकुल उनकी हमशकल जैसी लग रही हैं। गुड़िया ने उन्ही के जैसे कपड़े उन्ही के स्टाइल में पहने हैं।
पहली गुड़िया है सीरियल की विलन कोमोलिका की। ये किरदार ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम हिना खान निभाती हैं। कोमोलिका की तरह ये गुड़िया भी एकदम पटाखा लग रही है। ये जितनी स्टाइलिश है, उतनी ही प्यारी भी। हिना खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीर अपनी स्टोरी पर साझा की थी। देखिये उनकी गुड़िया-
अब शो की मुख्य किरदार प्रेरणा शर्मा की तरफ चलते हैं जो अनुराग की पत्नी का किरदार निभाती हैं। ये किरदार निभाती है एरिका फर्नांडिस जिन्हे पहले शो ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ से लोकप्रियता मिल चुकी है। शो में प्रेरणा का किरदार एक शक्तिशाली और स्वाभिमानी लड़की का है और उनकी गुड़िया भी कुछ ऐसी नज़र आ रही है। साथ ही उनकी गुड़िया उनकी तरह खूबसूरत भी लग रही है। देखिये उनकी गुड़िया-
और आखिरी में आई अनुराग की बहन निवेदिता की गुड़िया की बारी। ये किरदार निभाती हैं पूजा बनर्जी जिन्हे पहले भी कई सारे सीरियल में देखा जा चुका है। शो में उनका किरदार बेहद स्टाइलिश और एक घमंडी महिला का है और हिना और एरिका की तरह, उनकी गुड़िया भी उनके किरदार पर जंच रही है। बंगाली भेष-भूषा में सजी देखिये इस गुड़िया को-
हम आपको बता दें कि इससे पहले सैफ अली खान और करीना कपूर खान के दो साल के बेटे तैमूर अली खान का गुड्डा भी बाजार में आकर सुर्खियां बना चुका है।
https://youtu.be/VT2yKU4Z4qU