Thu. Dec 19th, 2024
    हिना खान के इंस्टाग्राम पर हुए 50 लाख फोल्लोवर्स, फैंस ने दिया प्यारा सा सरप्राइज

    हिना खान जो टीवी शो ‘कसौटी ज़िन्दगी के‘ में कोमोलिका का किरदार निभाती हैं, उन्होंने इंस्टाग्राम पर 50 लाख फोल्लोवर्स पार कर लिए हैं। इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए, अभिनेत्री के फैंस ने उनके ऊपर फूलो, गुब्बारों और एक बड़े से केक की वर्षा की है।

    हिना को बड़ा आश्चर्य हुआ जब उनकी टीम इन सब उपहारों को लेकर उनके कमरे में पहुंची। वह बहुत उत्साहित हो गयी थी और अपने फैंस को ढेर सारे प्यार के लिए धन्यवाद दिया। हिना ने अपनी टीम के साथ केक काटा। वह जरा सा ही केक खा पाई क्योंकि वह कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर चलने के लिए तैयारी कर रही हैं।

    https://www.instagram.com/p/BxSw7rmAd0w/?utm_source=ig_web_copy_link

    हिना टीवी का एक मशहूर चेहरा हैं। उन्होंने करीब 10 साल पहले सीरियल ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ से टीवी पर डेब्यू किया था। लगभग सात साल तक उसमे काम करने के बाद, उन्होंने शो छोड़ दिया। फिर उन्होंने रियलिटी शोज की तरफ रुख किया जिसमे पहले उन्हें ‘खतरों के खिलाड़ी’ में देखा गया और फिर ‘बिग बॉस’ में। हर शो से उनकी लोकप्रियता बढ़ी ही है। वह सोशल मीडिया पर भी बहुत सक्रीय रहती हैं, ऐसे में इतने कम समय में इतने फोल्लोवर्स हासिल करना लाज़मी है।

    https://www.instagram.com/p/BxSzbOPl0wh/?utm_source=ig_web_copy_link

    वह इन दिनों कोमोलिका बन कर सबके दिलो पर राज़ कर रही हैं। लेकिन वह जल्द शो छोड़ रही हैं और इसका कारण है उनका बॉलीवुड डेब्यू। हिना अपनी डेब्यू फिल्म ‘लाइन्स’ के पहले लुक को रिलीज़ करने ही कांन्स फिल्म फेस्टिवल जा रही हैं। और फिर वह वहां से आने के बाद, विक्रम भट्ट की फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगी।

    हिना ने अपने दोस्त प्रियंक शर्मा के साथ एक संगीत वीडियो ‘रांझणा’ की शूटिंग भी की है जिसमे मशहूर गायक अरिजीत सिंह ने आवाज़ दी है। अभिनेत्री ने छोटे परदे से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है। वह अभी भी ‘कसौटी ज़िन्दगी के’ का हिस्सा हैं और कुछ महीने बाद, वापस शो में आ जाएंगी।

     

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *