Fri. Jan 3rd, 2025
    पाकिस्तान आतंकी

    पाकिस्तान की कोर्ट ने जब से हाफिज सईद को रिहा किया है उसके बाद से ही भारत व अमेरिका पाकिस्तान की जमकर आलोचना कर रहे है। अमेरिका व भारत ने पाकिस्तान द्वारा हाफिज सईद को रिहा किए जाने पर उसे आतंकवाद का शह देने वाला बताया था।

    अब पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने हाफिज सईद की रिहाई को सही ठहराया है। मोहम्मद फैसल ने अपने बयान में कहा है कि पाकिस्तान में अदालतें, उनके संवैधानिक कर्तव्य के अनुसार काम करती है।

    पाकिस्तान के कोर्ट का आदेश, नियम व उचित प्रक्रिया पर पाकिस्तान के सभी नागरिकों को पूरा विश्वास है। हाफिज सईद को रिहा करने का आदेश पाकिस्तान की कोर्ट ने दिया है, जो कि संविधान के दायरे में लेकर ही निर्णय करती है।

    फैसल ने पाकिस्तान कोर्ट के आदेश को स्वतंत्र व सही करार दिया है। फैसल ने कहा कि कोर्ट ने न्यायिक प्रक्रियाओं को अपनाते हुए ही ये निर्णय सुनाया है।

    इसके अलावा फैसल ने कहा कि इस्लामाबाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के तहत आतंकियों व संबंधित संगठनों पर प्रतिबंध के समर्थन में हमेशा से प्रतिबद्ध है।

    अमेरिका व भारत ने जताई थी आपत्ति

    गौरतलब है कि मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड व जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद को पाकिस्तान की अदालत ने रिहा किया था। हाफिज सईद पर अमेरिका ने 65 करोड़ रूपये का इनाम भी घोषित कर रखा है। इसके अलावा इसके संगठन को आतंकवादी संगठनों की सूची में डाल रखा है।

    भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने हाफिज सईद की रिहाई के बाद कहा था कि यह पाकिस्तानी प्रणाली द्वारा प्रायोजित आतंकवादियों को मुख्यधारा में लाने का एक प्रयास है। पाकिस्तान का असली चेहरा सभी के सामने आ गया है।

    रवीश कुमार को जवाब देते हुए ही पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने अब अपनी प्रतिक्रिया दी है। फैसल ने कहा कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा 1267 प्रतिबंधों को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।