मीटू में लगे आरोपों के बाद एक्टर नाना पाटेकर ने फ़िल्म ‘हाउस फुल 4‘ छोड़ दी है और खबर यह आ रही है कि बाहुबली में भल्लाल्देव का किरदार निभाने वाले अभिनेता राणा दग्गुबाती अब नाना पाटेकर की जगह लेने वाले हैं। राणा अभी एक बायोपिक में काम कर रहे हैं जिसमें वह आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री का किरदार कर रहे हैं।
राणा ‘हाउस फुल 4’ में नाना पाटेकर का किरदार निभा सकते हैं। नाना पाटेकर को यह फ़िल्म इसलिए छोड़नी पड़ी है क्योंकि तनुश्री दत्ता ने उनपर 2008 की फ़िल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर उनके साथ दुराचार करने के आरोप लगाएं हैं।
राणा को ‘हाउस फुल’ की स्टोरी पिछले हफ्ते सुनाई गयी है और यह किरदार पसंद आने पर उन्होंने फ़िल्म करने के लिए हाँ बोल दिया है। इस फ़िल्म को साइन करने के बारे में राणा ने कहा कि, “हैदराबाद से बाहर काम मिलने पर मुझे हमेशा अच्छा लगता है ,बहुत कुछ नया देखने और सिखने को मिलता है। ‘हाउस फुल’ के जैसी मैंने कोई भी फ़िल्म नहीं की है। अलग-अलग तरह की फिल्मों में काम करना मुझे हमेशा उत्साहित करता है।”
राणा अक्षय कुमार के साथ पहले भी 2015 में आई फ़िल्म ‘बेबी’ में काम कर चुके है और फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक के साथ काम करने के लिए राणा बहुत उत्सुक हैं।
फ़िल्म ‘हाउस फुल 4’ में अक्षय कुमार, बॉबी देओल, कृति सेनन, और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं। राणा इस फ़िल्म की शूटिंग अगले हफ्ते से शुरू कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार राणा इस फ़िल्म में एक ग़ज़ल गायक का किरदार निभा रहे हैं जिसकी शूटिंग नाना पाटेकर ने जैसलमेर में की थी।
फ़िल्म से डायरेक्टर साजिद खान को भी हटाया गया है और उनकी जगह अब फरहद ने ले ली है। साजिद खान पर भी मीटू मूवमेंट के तहत आरोप लगाए गए थे।