जहां एक तरफ नेताओ के बड़े बड़े घोटालो से अखबारों का पेज भरा हुआ है। वहीं इसी समाज के कुछ नेता समय समय पर अपना तन मन धन देश पर कुर्बान कर देते है। वैसे तो नेताओ पर जनता की कमाई का दुरूपयोग करने का इल्जाम अक्सर लगता रहता है।
लेकिन कुछ नेता ऐसे भी है जिनके लिए देश आज भी सबकुछ है, जिनके भाषण और करनी में कोई फर्क नहीं, जो विकास कहते भी है और विकास करते भी है, जी हां ऐसे ही नेताओ में से एक है पीडब्ल्यूडी मंत्री जी. सुधाकरन। जिहोने हाईवे के निर्माण के लिए अपना बंगला ही खाली कर दिया। उनका ये कदम भले ही अविश्वसनीय लगे लेकिन सच यही है।
दरअसल उनका ये बंगला केरल के थोक्कुकुलम जंक्शन में नेशनल हाईवे के बीच में पड़ता है। जहां पर नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण का काम चल रहा है। आपको बता दे कि वो इस बंगले में पिछले 35 सालो से रह रहे थे। लेकिन जैसे ही उनको पता लगा कि उनका घर हाईवे निर्माण में बाधा बन रहा है, उन्होंने इसे खाली करने का फैसला ले लिया।
पढ़ने में ये घटना किसी हिंदी फिल्म के कहानी जैसी भले लगती हो, लेकिन वास्तिविक्ता यही है। इस बंगले को छोड़ने के बाद सुधाकरन अब अपने परिवार के साथ परावूर गवर्नमेंट कॉलेज के पास एक दूसरे बंगले में रहेंगे। उनका ये फैसला कितना सराहनीय इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि खुद विपक्षी नेता भी उनके इस अंदाज के कायल हो गए है।
उनके इस फैसले से समाज में ये संदेश गया है कि राष्ट्र हर घर, हर पार्टी, और हर सरकार से बड़ा है। आज देश को ऐसे नेताओ कि जरूरत है।