Sat. Jan 11th, 2025
    हर्षद चोपड़ा ने दिया जेनिफर विंगेट के साथ टीवी शो "बेपनाह" के दूसरे सीजन पर बयान

    टीवी शो “बेपनाह” की दर्शको के दिलो में एक ख़ास जगह है। हर्षद चोपड़ा और जेनिफर विंगेट की जोड़ी ने शो को और चार चाँद लगा दिए और शो पर दर्शको ने अपना बहुत प्यार लुटाया था। शो को खत्म हुए कुछ महीने हो गए हैं लेकिन फिर भी दोनों की जोड़ी उनके फैंस के लिए आज भी टीवी की सबसे पसंदीदा जोड़ी है। वह बस इसी चीज़ की कामना कर रहे हैं कि कब दोनों फिर साथ में किसी शो में नज़र आएंगे। उन्होंने यहाँ तक कि इसके लिए याचिका दाखिल की, मेकर्स को ट्वीट किया और हर संभव प्रयास किया।

    इन सब के बीच, काफी दिनों से ये अफवाह भी उड़ रही है कि हर्षद और जेनिफर जल्द शो के दूसरे सीजन के लिए वापस आ रहे हैं। भले ही इसको लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन जब हर्षद से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने फैंस के लिए मजेदार दिया।

    https://www.instagram.com/p/BpXE9rVH1ck/?utm_source=ig_web_copy_link

    उन्होंने कहा कि उन्हें कैसे दूसरे सीजन के बारे में नहीं पता और अगर दूसरा सीजन आ रहा है तो वह निश्चित तौर पर उसका हिस्सा रहेंगे और यहाँ तक कि इसका हिस्सा बनना चाहेंगे।

    इस दौरान, कुछ समय पहले, “बेपनाह” के मिस्टर हुड्डा यानि राजेश खन्ना ने एक पुराना वीडियो डाला था जब हर्षद और जेनिफर शो की शूटिंग कर रहे थे और फैंस अपने ‘जेनशद’ को देखकर पागल हो गए। वीडियो डलते ही, फैंस को हर्षद और जेनिफर पर प्रतिक्रिया के जरिये प्यार लुटाना शुरू कर दिया।

    https://www.instagram.com/p/BwgHCRugLy_/?utm_source=ig_web_copy_link

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *