प्रो कबड्डी सीजन-5 की दो डेब्यू टीम आज रात दिल्ली के त्याराज स्टेडियम में हरियाणा स्टीलर्स की टीम और यूपी योद्दा आमने-सामने होगी। दोनो ही टीम अलग-अलग जोन से एक दूसरे से सामने करेगी। हरियाण स्टीलर्स जोन-ए की टीम है तो वही यूपी योद्दा जोन-बी की टीम है।
हरियाणा स्टीलर्स इस वक्त अपने जोन में 18 मैच में 6 जीत के साथ पांचवे स्थान पर है तो वही यूपी योद्दा की टीम 17 मैच में 4 जीत हासिल करके अपने जोन में पांचवे स्थान पर है।
दोनो टीम प्ले-ऑफ में अपनी उम्मीद कायम रखने के लिए मैदान मे उतरेंग। दोनो टीम प्रो कबड्डी के इतिहास में एक बार ही आमने- सामने आयी है, जहा पर हरियाणा स्टीलर्स ने 36-29 से मैच अपने नाम किया था।
इससे पहले खेले गए अपने पांच मैचो में यूपी योद्दा ने पांचो मैंच गवाए हैं। जिसमें उनको बेंगलुरु ने 37-2, गुजरात ने 37-32, जयपुर पिंक पैंथर्स ने 45-28, यू मुम्बा ने 41-24 और फिर से बेंगलुरु बुल्स ने 37-27 से हराया था।
यूपी योद्दा ने पिछले पांच मैचो में 27.6 की औसत से प्वाइंट बनाए है, तो वही 39.4 की औसत से प्वाइंट दिए भी है।उनकी तरफ से इस सीजन के बेस्ट रेडर श्रीकांत जाधव और बेस्ट डिफेंडर नितेश कुमार है।
वही हरियाण स्टीलर्स के पिछले पांच मैचो की बात करे तो- उन्होने पहले बंगाल वॉरियर्स को 35-33 से हराया, पुणेरी पलटन से 35-33 से हारे, दंबंग दिल्ली को 34-27 से हराया, गुजरात फार्चुनजाइंट्स से 40-31 से हारे और तमिल थलाइवाज से 32-32 से टाई खेला। हरियाणा स्टीलर्स ने पिछले पांच मैचो में 33 की औसत से प्वाइंट बनाए तो वही 33.4 की औसत से प्वाइंट गवांए भी। उनकी तरफ से इस सीजन के सबसे सफल रेडर विकास खंदोला रहे है तो वही बेस्ट डिफेंडर कुलदीप सिंह है।
नितिश कुमार यूपी योद्दा – विकास खंदोला हरियाणा स्टीलर्स
नितीश कुमार इस सीजन अपनी टीम के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुए है औऱ राइट- कार्नर से उन्होने टीम के लिए कई टैकल प्वाइंट जोड़े है। उन्होने इस सीजन यूपी योद्दा के लिए इस सीजन 33 टैकल प्वाइंट भी लिए है।
वही हरियाणा स्टीलर्स के विकास खंदोला की बात करे तो वह इस समय 136 रेड प्वाइंट्स के साथ बेस्ट रेडर की लिस्ट में छठे स्थान पर है, औऱ उन्होने हर मैच में 8 रेड की औसत से प्वाइंट लिए है। वह अपनी टीम के लिए इस सीजन बहुत फायदेमंद साबित हुए है।