Sun. May 19th, 2024
    harpreet singh wrestler

    जियान (चीन), 28 अप्रैल (आईएएनएस)| भारतीय ग्रीको रोमन पहलवान हरप्रीत सिंह और ज्ञानेंदर ने यहां एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के आखिरी दिन रविवार को अपने-अपने भारवर्ग में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीत लिए।

    ग्रीको रोमन पहलवानों ने चैम्पियनशिप में तीन रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किया। चैम्पियनशिप के ग्रीको रोमन वर्ग में भारत का यह अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत ने पिछले सीजन में इस वर्ग में दो कांस्य पदक जीते थे।

    30 सदस्यीय भारतीय दल ने प्रतियोगिता में कुल 16 पदक हासिल किए, जिसमें आठ पदक पुरुष फ्रीस्टाइल पहलवानों (एक स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य), चार कांस्य महिला फ्रीस्टाइल पहलवानों जबकि ग्रेको रोमन पहलवानों ने तीन रजत और एक कांस्य पदक शामिल हैं।

    हरप्रीत को ग्रीको रोमन वर्ग के 82 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन ईरान के सईद मुराद के हाथों 0-8 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में हरप्रीत का यह पहला रजत पदक है। उन्होंने इससे पहले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में लगातार तीन बार कांस्य पदक जीते थे।

    हरप्रीत ने क्वार्टर फाइनल में कीर्गिस्तान के बुर्गो बीश्लीव को 5-1 से और फिर सेमीफाइनल में चीन को हैताओ क्यिान को 10-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था, जहां उन्हें हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

    60 किग्रा वर्ग में श्रानेंदर ने कांस्य पदक मुकाबले में ताइपे के जुई ची हुआंग को 9-0 से हराकर पदक जीता।

    ज्ञानेन्द्र ने क्वार्टर फाइनल में जॉर्डन के अली अबेद अलनासेर अली अबुसीफ को 9-1 से हराया। हालांकि सेमीफाइनल में वह उज्बेकिस्तान के इसलोमजोन बाखरामोव से 0-9 से हार गए।

    72 किग्रा भारवर्ग के कांस्य पदक मुकाबले में भारतीय पहलवान योगेश को किर्गिस्तान के रूसलान त्सारेव के हाथों मात खानी पड़ी। अन्य भारतीय रविन्दर (67 किग्रा) क्वालीफिकेशन मुकाबले में ही हार गये जबकि हरदीप (97 किग्रा) को क्वार्टर फाइनल में मात खानी पड़ी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *