सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता और भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की रामजन्मभूमि विवाद को लेकर दायर की गई अपील को मंजूर कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने स्वामी को भरोसा दिया है कि वो जल्द ही रामजन्मभूमि मुद्दे पर अपना निर्णय देगी। हालाँकि कोर्ट ने निर्णय देने की कोई तारीख नहीं बताई है। कोर्ट के इस फैसले पर खुश होते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा “जय श्री राम ! आज मेरे लिखे पत्र के जवाब में चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया ने राम मंदिर पर जल्द सुनवाई करने की बात कही।
गौरतलब है कि इससे पहले कोर्ट ने रामजन्मभूमि विवाद पर जल्द सुनवाई करने से इंकार कर दिया था। इस निर्णय से सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रमण्यम स्वामी को बड़ा झटका दिया था। कोर्ट ने स्वामी से सीधे पूछा था कि आप इस मामले में पक्ष नहीं है फिर आप किस अधिकार से बीच में आ रहे हैं।
JAI SRI RAM!Today in CJI SC court I gave CJI a letter from SC allowing to join the Ram Temple case. CJI said: " Yes now we will list soon"
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 21, 2017
स्वामी ने दायर की थी याचिका
स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर रामजन्मभूमि विवाद के जल्द निपटारे की मांग की थी। कोर्ट ने यह कहते हुए जल्द सुनवाई करने से इंकार कर दिया था कि अभी पेशकारों को और वक़्त देने की जरुरत है। तब सुब्रमण्यम स्वामी ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए दो ट्वीट किये थे। उन्होंने कहा था कि कुछ लोग सुनवाई को अदालत में लटकाना चाह रहे हैं और उन्हें कामयाबी मिल रही है। अब वह राम मंदिर बनवाने के लिए दूसरे रास्ते अपनाएंगे।
जल्द सुनवाई का भरोसा मिलने पर ख़ुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि इस विवाद पर जल्द सुनवाई कर सुप्रीम कोर्ट को अपना फैसला सुना देना चाहिए। दलीलों को सुनते हुए २५ साल गुजर गए हैं और पूरा देश सच से वाक़िफ़ है।