बीसीसीआई अध्यक्ष व पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरभ गांगुली को दिल का दौरा पड़ा है। वे इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं। उनको सीने में दर्द की शिकायत थी। इसके बाद उन्हें कोलकाता के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया। सूत्रों से खबर मिली है कि उनको कार्डिएक अरेस्ट आया है। उनकी उम्र अभी मात्र 48 साल है। उनके प्रशंसक उनके बेहतर स्वास्थ्य की दुआएं कर रहे हैं।
ममता बैनर्जी ने ट्वीट कर लिखा है कि सौरभ गांगुली को आए कार्डिएक अरेस्ट से वे दुखी हैं। वे उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हैं। जानकारी के मुताबिक वे सुबह जिम में थे, जहां उनको हल्के चक्कर आये व बेचैनी महसूस हुई। वे कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में जांच करवाने गये, जहां पता लगा कि उनको कार्डिएक अरेस्ट आया है। अस्पताल ने तीन डॉक्टरों की टीम बनाई है जो उनके स्वास्थ्य पर पूरी तरह नजर बनाये हुए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि सौरभ गांगुली का स्वास्थ्य स्थिर बना हुआ है।
सौरभ गांगुली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं। वे भारत के सफलतम कप्तानों में से एक माने जाते हैं। क्रिकेट जगत में इस खबर के बाद से हलचल मची हुई है। बीसीसीआई समेत तमाम दिग्गज क्रिकेटरों, राजनीतिक हस्तियों आदि ने उनके जल्द ठीक होने की दुआ की है। सभी ने ट्वीट कर उन्हें गेट वेल सून के मैसेज लिखे हैं।
राहुल गांधी की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम 2003 के वर्ल्ड कप में फाईनल राउंड तक पहुंच पायी थी। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 113 टेस्ट मैच, 59 आईपीएल व 311 वनडे मैच खेले हैं। इसके अलावा और भी कई कीर्तिमान उन्होंने रचे हैं। उनका अचानक से बीमार होना क्रिकेट फैन्स के लिये काफी गहरा सदमा है। सभी लोग उनके जल्द स्वस्थ होकर लौटने की दुआएं कर रहे हैं।