Mon. Dec 23rd, 2024
    प्रियंका गाँधी,सोनिया के समर्थन

    राहुल गाँधी के अध्यक्ष बनने के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि अब रायबरेली संसदीय सीट से प्रियंका गाँधी मैदान में उतर सकती है। लेकिन प्रेस वार्ता के दौरान प्रियंका ने यह साफ़ कर दिया है कि वह इन राजनीति गलियारों में नहीं फंसना चाहती है। उन्होंने कहा कि सोनिया गाँधी एक मजबूत माँ है रायबरेली से वह खुद ही चुनाव लड़ेगी।

    प्रियंका ने सोनिया गाँधी के सन्दर्भ में बोलते हुए कहा कि उनके जैसी मजबूत महिला मैंने कभी नहीं देखी है। उन्होंने रायबरेली सीट से खुद के दावेदारी की बात को नकारते हुए कहा कि रायबरेली से मेरे चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं है। वहाँ से जब भी चुनाव लड़ेगी, मेरी माँ ही लड़ेगी।

    आख़िरकार शनिवार को राहुल गाँधी ने देश की सबसे बड़ी पार्टी, जो देश में लगभग 132 साल से स्थापित है, के अध्यक्ष पद को ने संभाल लिया है। राहुल ने यह पद सोनिया गाँधी के पद त्याग के बाद अर्जित किया है। कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हमें मध्ययुगीन काल में ले जा रहे है।

    पार्टी दफ्तर 24 अकबर रोड पर हो रहे समारोह में केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन द्वारा निर्वाचित प्रमाण पत्र राहुल गाँधी को सौपने के बाद अध्यक्ष पद की प्रक्रिया पूरी है। राहुल गाँधी के ताजपोशी समारोह में कांग्रेस की 19 सालों से बागडोर संभालती रही उनकी माँ सोनिया गाँधी, बहन प्रियंका वाड्रा, जीजा रॉबर्ट वाड्रा और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत अन्य पार्टी के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। पार्टी समर्थकों और कार्यकताओं ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर आतिशबाजी कर, मिठाइयां बांटकर और नाचते-गाते हुए खुशी जाहिर की।

    47 वर्षीय राहुल गाँधी हिमांचल और गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के अध्यक्ष बने है। राहुल नें अध्यक्ष बनने के बाद अपने पहले भाषण के दौरान भाजपा और मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि राजनीति जनता के हित के लिए होती है लेकिन वर्तमान समय में देश में जो राजनीति हो रही वह जनता के लिए नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि राजनीति का इस्तमाल लोगो के उत्थान के लिए नहीं बल्कि लोगो को कुचलने के लिए किया जा रहा है। राहुल ने भाजपा पर लगातार हमला बोलते हुए कहा कि आज की राजनीति को देखते हुए लोगो का मोहभंग हो गया है। क्योकि आज कि राजनीति में करुणा और सच्चाई का अभाव है। वर्तमान सरकार देश को अँधेरे में ले जा रही है, वह केवल लोगो को आपस में लड़ाना जानती है। इस सरकार को आग लगाने के अलावा और कुछ नहीं आता।

    राहुल गांधी ने कहा, भारत को कांग्रेस 21वीं सदी में लेकर गया, लेकिन आज प्रधानमंत्री इसे मध्ययुगीन काल में वापस ले जा रहे है। हम यही बात भाजपा के लोगों से कह रहे हैं कि अगर देश को आप आग के हवाले कर देते हैं तो उस पर काबू पाना मुश्किल हो जाएगा। आज भाजपा ने देश भर में हिंसा की आग फैला रखी है। राहुल गाँधी ने अध्यक्ष बनने के बाद एक नए युग की शुरुआत करने की बात कही है।