Sat. Apr 27th, 2024
    प्रधानमंत्री मोदी , मिजोरम

    गुजरात विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अब पूर्वोत्तर क्षेत्र का दौरा शुरू कर दिया है। नरेंद्र मोदी शनिवार को मिजोरम और मेघालय के दौरे पर रहे। वह इस दौरान शिलॉन्ग पहुंचे और तुरा-शिलॉन्ग को जोड़ने वाली सड़क का उद्घाटन किया। यहाँ से मोदी मेघालय पहुंचे, जहाँ उन्होंने यहाँ की जनता के लिए सौगातों की झड़ी लगा दी। इससे पहले उन्होंने आइजोल में हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। पीएम ने अपने पुरे दौरे में केवल सौगात बांटी। बता दे कि प्रधानमंत्री बनने के बाद पूर्वोत्तर क्षेत्र का उनका सिर्फ दूसरा दौरा है।

    पीएम मोदी ने मेघालय में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोरारजी देसाई के बाद यहाँ आने वाला दूसरा शख्स मैं था जब मैंने 2016 का दौरा किया था। मोदी ने कहा कि जब हमारी सरकार बनी तो मैंने अपने मंत्रियों से कहा कि पूर्वोत्तर का दौरा करे और लोगो की समस्या दूर करे। तब से हमारे मंत्री यहाँ आकर रुकते है और लोगो की फरियाद सुनते है।

    पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल मैंने यहाँ की जनता से वादा किया था कि यहाँ के पर्यटन को बढ़ावा दिया जायेगा, जिसके लिए हम लगातार काम कर रहे है। सरकार ने पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए 100 करोड़ की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा मेघालय में 47 हजार करोड़ की लागत से 15 नई रेल लाइन डालने का काम किया जायेगा। वहीं 30 हजार से ज्यादा की लागत से हाइवे को मंजूरी दी गई है।

    इससे पहले उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तुईरिल का हायड्रो प्रोजेक्ट उत्तर पूर्व के विकास और उसे नई दुनिया में ले जाने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने केंद्र की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का जिक्र करते हुए कहा कि दक्षिण-पूर्व एशिया का गेटवे है। उन्होंने कहा कि इस गेटवे से सबसे ज्यादा फायदा मिजोरम को होगा। मोदी ने कहा कि इससे मिजोरम, बांगलादेश और म्यांमार के साथ एक महत्वपूर्ण ट्रांजिट पॉइंट बन सकता है।

    पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट को सबसे पहले अटल जी सरकार ने 1998 में मंजूरी दी थी। लेकिन उसके बाद कुछ समस्या के कारण इस कार्य को थप कर दिया गया। लेकिन आज यह प्रोजेक्ट पूरा हो चूका है। उन्होंने ने कहा कि यह प्रोजेक्ट केंद्र की तरफ से मिजोरम का पहला सफल प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा कि अटल जी के समय यहाँ कई विकास के कार्य हुए जिसे अब हम आगे की ओर बढ़ा रहे है।
    पीएम ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम युवाओ के स्किल और ताकत पर दाव लगा रहे है।

    इससे पहले पीएम मोदी जब विशेष विमान से मिजोरम पहुंचे, तो उन्होंने अपने पूर्वोत्तर दौरे को लेकर नरेंद्र मोदी डॉट इन पर जनता से सुझाव भी मांगे थे। अपने दौरे से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘नॉर्थ-ईस्ट में बहुत क्षमता है, इस क्षेत्र के बेहतर विकास के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। मुझे नॉर्थ-ईस्ट से बुलावा आया है। मिजोरम और मेघालय जाने के लिए बेताब हूं। यहां कई अहम प्रोजेक्ट्स की शुरुआत से विकास को गति मिलेगी।

    बता दे कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का यह पहला मिजोरम दौरा है। मोदी सरकार एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत नॉर्थ-ईस्ट में रोड, रेल और टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा दे रही है। मोदी अपने इस दौरे में मेघालय, मिजोरम सहित पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए सौगात की झड़िया खोल दी है।