Thu. Jan 23rd, 2025
    सोना

    सोने के दामों ने उसके खरीददारों को कुछ राहत देने का फैसला किया है। इसी कड़ी में सोने के दामों में 75 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। इसी के साथ बाज़ार में सोने के दाम 31,475 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुँच गए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार सोने के दामों में सुधार अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार के रुझान के बाद हुए हैं।

    राजधानी दिल्ली में 99.9% शुद्ध सोने के दाम 31,475 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर पर हैं, वहीं 99.5% शुद्ध सोने के दाम 31,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं।

    चाँदी के दामों में भी प्रभावी कटौती देखने को मिली। इसी के साथ सोमवार को राजधानी दिल्ली के बाज़ार में चाँदी के दामों में 150 रुपये की कमी आई।

    वहीं वैश्विक स्तर पर भी सोने के दामों में कटौती हुई है। वैश्विक बाज़ार में सोने के दाम 0.57% फिसलकर 1189.4 डॉलर प्रति औंस की दर पर आ गए हैं। इसी के साथ वैश्विक बाज़ार में चाँदी के दामों में 0.63% की कमी देखने को मिली है। इसी के साथ चाँदी के दाम अब 14.62 डॉलर प्रति औंस पर आ पहुंचे हैं।

    इसके पहले सोमवार को को सोने ने 250 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से उछाल मारी थी।

    अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक के द्वारा ब्याज दर बढ़ाए जाने के बाद से ये आसार है कि सोने के दामों में ये उठापटक अभी चलती रहेगी। अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में डॉलर के मुक़ाबले कमजोर रुपया फिलहाल भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में उत्पन्न महंगाई सहित अन्य सभी समस्याओं की जड़ बना हुआ है। इसी कारण भारत को कच्चे तेल से लेकर अन्य सभी समान जो वो आयात करता है, उसे महंगे दामों में प्राप्त हो रहा है।

    त्योहारों के सीज़न में सोने कि खपत घरेलू बाज़ार में काफी बढ़ जाती है, इस कारण सभी कि कोशिश होती है कि बाज़ार में सोने का अधिक से अधिक व्यापार किया जा सके। इसी कारण व्यापारी भी इस दौरान सोने की कीमतों पर अपनी नज़रें गड़ाए रखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *