Fri. May 3rd, 2024
    एचडीएफसी बैंक

    देश में बैंकिंग सेक्टर की बड़ी कंपनी व देश की सबसे बड़ी ऋण दाता कंपनियों में गिनी जाने वाली एचडीएफ़सी ने सोमवार को अपनी होम लोन की ब्याज़ दरें बढ़ा दी हैं।

    एचडीएफ़सी ने हाल ही में अपनी रिटेल प्राइस लेंडिंग रेट (आरपीएलआर) में इजाफा किया था। आरपीएलआर को ही होम लोन की दर का बेंच मार्क माना जाता है।कंपनी के अनुसार ये दरें 1अक्टूबर से प्रभावी तौर पर लागू होंगी।

    एचएसएफ़सी ने अपने होम लोन पर ब्याज़ दरों को 20 बेसिस पॉइंट के अनुसार घटाया है। हाल ही में आरबीआई कि मॉनीटरी पॉलिसी कमेटी (एमपीसी) ने रेपो रेट को 25 बेसिस पॉइंट के अनुसार 6.5% तक बढ़ाने का सुझाव दिया था।

    आरबीआई जल्द ही रेपो रेट की दर को बढ़ाने जा रहा है। इसके लिए एमपीसी 3 अक्टूबर से एक बैठक करने जा रही है।

    रेपो रेट वह दर होती है जिस दर पर आरबीआई अन्य बैंकों को कर्ज़ देता है। इसी रेपो रेट को देखते हुए ही अन्य बैंके अपनी ब्याज़ दर का निर्धारण करती हैं।

    माना ये जा रहा है कि आरबीआई की रेपो दर को लेकर होने वाली बैठक के बाद अन्य बैंकिंग कंपनियां भी अपनी ब्याज दर में बढ़ोतरी कर सकती हैं, जिसका सीधा असर जमीनी स्टार पर देखने को मिलेगा।

    होम लोन कि दरों में हुई बढ़ोतरी के बाद अब एक ओर जहाँ लोन लेकर घर बनवाने वाले लोगों के लिए उनका घर और भी महंगा पड़ेगा वही दूसरी ओर इन कंपनियों को भी ग्राहकों कि कमी से गुजरना पड़ सकता है।

    माना ये जा रहा है कि इस त्योहारों के सीजन में बड़ी ब्याज़ दरों से कंपनियों को काफी फायदा हो सकता है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *