Fri. Jan 10th, 2025
    सैफ अली खान ने इस क्यूट सी तस्वीर में दिया ज़ीवा धोनी के साथ पोज़, देखिये यहाँ

    बॉलीवुड सैफ अली खान (Saif Ali Khan) इन दिनों अपनी दोनों पेशेवर और व्यक्तिगत ज़िन्दगी का मजा ले रहे हैं। जहाँ एक तरफ, वह अपने आगामी प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं, वही दूसरी तरफ वह अपनी पत्नी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और बेटे तैमूर अली खान के साथ घुमते नज़र आते हैं। लेकिन इस बार अभिनेता की एक बेहद क्यूट तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

    अभिनेता 16 जून को मेनचेस्टर में विश्व कप 2019 के दौरान हुए भारत-पाकिस्तान मैच देखने स्टेडियम पहुंचे थे जहाँ उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेट-कीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी की बेटी ज़ीवा के साथ पोज़ दिया। जबकि ज़ीवा हमेशा की तरह तस्वीर के लिए पोज़ दे रही हैं, सैफ उन्हें पीछे से पकड़ते हुए नज़र आ रहे हैं। देखिये यहाँ-

    saif-ziva

    फिल्मो की बात की जाये तो, सैफ अब अपनी प्रोडक्शन की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ में नज़र आएंगे। फिल्म में पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला, सैफ की ऑनस्क्रीन बेटी की भूमिका निभाएंगी। फिल्म में तब्बू भी मुख्य भूमिका में हैं और फिल्म एक पारिवारिक कॉमेडी होगी जो एक आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है और कैसे वह जीवन की कठोर वास्तविकताओं का सामना करता है।

    इसके अलावा, अभिनेता नवदीप सैनी की फिल्म ‘लाल कप्तान’ में दिखाई देंगे जिसमे सैफ का एक अलग और विचित्र रूप देखने के लिए मिलेगा। साथ ही उन्होंने पवन कृपलानी की हॉरर-कॉमेडी ‘भूत पुलिस’ भी साइन कर ली है। फिल्म में अली फैज़ल और फातिमा सना शेख भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

    Image result for Saif Ali Khan Bhoot Police

    सैफ अली खान जल्द ही अजय देवगन-स्टारर ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ में भी दिखाई देंगे जिसमें वह एक खलनायक की भूमिका निभाएंगे। निर्माताओं ने पहले ही इस खबर की पुष्टि कर दी है।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *