सैफ अली खान ने कहा कि फ़िल्म ‘बाज़ार’ में काम करना उनके लिए जोखिम से भरा था लेकिन वह खुश हैं कि इसने अच्छा परिणाम दिया। फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है और इसने 4 दिनों में 13.63 करोड़ रूपये कमा लिए हैं।
हाल ही में सैफ अली खान की फ़िल्म बाज़ार रिलीज़ हुई है और सैफ अली खान इसके प्रदर्शन से बहुत खुश नज़र आ रहे हैं। इस फ़िल्म में सैफ अली खान ने छोटे कस्बे के एक आदमी का किरदार निभाया है जो पूंजी व्यापर बाज़ार का धुरंधर बन जाता है। और वह सिर्फ गणित जानता है।
आई ए एन एस को दिए अपने एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने बताया कि, “यह किरदार मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण था। यह एक नया विषय था जिसके बारे में मैं पहले से कुछ भी नहीं जानता था और साथ ही इस किरदार के व्यक्तित्व में कई पहलु थे।”
सैफ ने कहा कि, “मुझे ख़ुशी है कि मेरे जोखिम लेने का परिणाम अच्छा रहा। ”
फ़िल्म ‘बाज़ार’ पूंजी व्यापार के पैसों और उसमें हो रहे अपराधों पर आधारित है। फ़िल्म में चित्रांगदा सिंह और राधिका आप्टे भी हैं।
गौरव के चावला के द्वारा निर्देशित की गयी फ़िल्म ‘बाज़ार’ अपने नए विषय के लिए सराही जा रही है। तरण आदर्श ने सोमवार को ट्वीट करके फ़िल्म के प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, “फ़िल्म के कलेक्शन में दुसरे और तीसरे दिन एक सकारात्मक बदलाव आया है।”
#Baazaar witnessed a positive upturn on Day 2 and Day 3… Mumbai circuit is dominating its biz… Weekdays are extremely crucial… Has to maintain the pace for a respectable Week 1 total… Fri 3.07 cr, Sat 4.10 cr, Sun 4.76 cr. Total: ₹ 11.93 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 29, 2018
मंगलवार को फ़िल्म के बारे में ट्वीट करते हुए तरण आदर्श ने बताया कि वीक डे होने की वजह से फ़िल्म की कमाई में गिरावट आई है हालांकि ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ के रिलीज़ होने तक फ़िल्म की कमाई ज़ारी रहेगी।
#Baazaar registers the normal weekday decline [44.63%] on Day 4… Mumbai circuit continues to lead and will be driving its biz till #TOH arrives in #Diwali… Fri 3.07 cr, Sat 4.10 cr, Sun 4.76 cr, Mon 1.70 cr. Total: ₹ 13.63 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 30, 2018