Thu. Jan 23rd, 2025
    बड़ा विचित्र और दिलचस्प है सैफ अली खान और फातिमा सना शेख की फिल्म 'तांत्रिक' का नया शीर्षक

    सैफ अली खान के खुलासा किया है कि उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म जिसका नाम पहले ‘तांत्रिक‘ था, अब उसका नाम बदल दिया गया है। इस फिल्म में उनके साथ, ‘दंगल’ और ‘ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान’ से मशहूर हुई अभिनेत्री फातिमा सना शेख दिखाई देंगी।

    फॉक्स स्टार स्टूडियोज जो इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं, उन्होंने फिल्म का शीर्षक बदल दिया है और उनका नया नाम काफी विचित्र मगर दिलचस्प लग रहा है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का नया नाम होगा-“भूत पुलिस”।

    मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में, नवाब से जब पवन कृपलानी निर्देशित फिल्म ‘तांत्रिक’ के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि फिल्म का नाम अब बदल दिया गया है। उनके मुताबिक, “ये अब ‘भूत पुलिस’ है, फॉक्स स्टार स्टूडियोज के साथ एक हॉरर कॉमेडी।”

    इस फिल्म में पहले अभिषेक बच्चन मुख्य किरदार निभाने वाले थे मगर उनकी जगह अब सैफ अली खान ने ले ली है। बाकि फिल्मों की बात की जाये तो, सैफ फ़िलहाल अपनी दो फिल्में-‘हंटर’ और ‘तानाजी:द अनसंग वारियर’ के बीच में संघर्ष कर रहे हैं। ‘तानाजी’ में वह अजय देवगन के साथ नज़र आएंगे और फिल्म इस साल 22 नवंबर को रिलीज़ होगी।

    इसके अलावा, वह फिल्म ‘जवानी जानेमन’ में भी दिखाई देंगे जिसका निर्माण वह खुद कर रहे हैं। फिल्म में 90 के दशक की मशहूर हीरोइन पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला के साथ स्क्रीन साझा करते दिखेंगे। वह सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी की फिल्म ‘दिल बेचारा’ में एक छोटे किरदार में दिखाई देंगे।

    दूसरी तरफ, फातिमा सना शेख अपनी अगली फिल्म में राजकुमार राव के साथ रोमांस करती नज़र आएँगी। फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं। फिल्म में उन दो के अलावा, सान्या मल्होत्रा और आदित्य रॉय कपूर भी दिखाई देंगे।

    https://www.instagram.com/p/BtA9MKXHpBt/?utm_source=ig_web_copy_link

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *