Sun. Jan 5th, 2025
    सैफ अली खान ने साझा की नवदीप सिंह की फिल्म से अपने नागा साधू लुक की डिटेल्स

    बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान अपनी अगली फिल्म में एक नागा साधु के अवतार में नज़र आएंगे। फिल्म का निर्देशन नवदीप सिंह कर रहे हैं। पिछले साल, शूटिंग के दौरान की कई तसवीरें वायरल हो गयी थी जिसमे सैफ काफी अलग और विचित्र दिखाई दे रहे थे। तब से ही दर्शको के बीच, सैफ के इस लुक के बारे में और जानने की उत्सुकता पैदा हो गयी।

    मिड-डे को दिए इंटरव्यू में, अभिनेता ने फिल्म और अपने लुक के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मेक-अप के लिए उन्हें दिन को दो घंटे देने पड़ते थे। उनके लिए, इस गेट-अप में शूट करने जाना मलतब हर दिन किसी जंग पर जाने जैसा था। बाज़ार अभिनेता ने आगे खुलासा किया कि उन्होंने गर्मी और धुल-मिट्टी में फिल्म की शूटिंग की है।

    उनके मुताबिक, “मैं एक प्रतिहिंसक नागा साधू का किरदार निभा रहा हूँ। वह एक ब्रिटिश सैनिक को मार देता है और कूल दिखने के लिए बन्दना पहनता है।”

    जब सेट से सैफ की तसवीरें वायरल हुई थी तो कई लोगो ने उनकी तुलना ‘पायरेट्स ऑफ़ द कैरेबियन’ के जैक स्पैरो से की थी। सैफ ने खुलासा किया कि उनके बेटे इब्राहीम और करिश्मा कपूर के बेटे कियान को भी लगा कि उनका लुक जैक स्पैरो की तरह था।

    ‘लाल कप्तान’ इरोज इंटरनेशनल के बैनर तले आनंद एल. राय के प्रोडक्शन हाउस में बन रही है। इसका पहला पोस्टर सोमवार को इरोज नाउ के आधिकारिक ट्विटर पेज पर जारी किया गया। पोस्टर में जटाधारी सैफ का चेहरा भभूत (राख) से लिपापुता हुआ है और कपाल पर लाल टीका है।

    पोस्टर के साथ किए गए पोस्ट में एक डायलॉग लिखा गया है– “राख से जनमा..राख हो जाने को।” आगे लिखा है– तलाश शुरू.. 6 सितंबर।

    सैफ पहले कह चुके हैं कि इस फिल्म की शूटिंग में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। नागा साधु का वेश बनाना भी आसान नहीं था। मेकअप में कभी 40 मिनट तो कभी दो घंटे तक लग जाते थे।

    नवदीप सिंह निर्देशित इस फिल्म में जोया हुसैन, दीपक डोबरियाल और मानव विज भी नजर आएंगे।

    Related image

    फिल्म इस साल 6 सितम्बर को रिलीज़ हो रही है। सैफ ने कहा कि फिल्म अपना खुद का जोनर )शैली) बनाने वाली है।

    इसके अलावा, सैफ जल्द वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स 2’ में भी नज़र आयेंगे। कुछ दिनों पहले, सीरीज का एक छोटा सा प्रोमो रिलीज़ हुआ था जिसे देखने के बाद दर्शको में उत्साह और बढ़ गया।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *