भारतीय शेयर बाजार में कल सेंसेक्स और निफ़्टी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। जहाँ एक और सेंसेक्स ने 32000 का आंकड़ा छुआ, वहीँ दूसरी और निफ़्टी 9892 के रिकॉर्ड हाई पर पहुँच गया। इस रैली का मुख्य कारण महंगाई का कम होना बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि अगर सिर्फ 2017 की बात की जाए तो सेंसेक्स 20 फीसदी से ज्यादा ऊपर जा चूका है। ऐसे में विशेषज्ञों की माने तो यह अभी और ऊपर जा सकता है। तेजी का मुख्य कारण जी.एस.टी. लागू होने के बाद महंगाई का कम होना बताया जा रहा है। इसके साथ साथ अमेरिका के बाज़ारों की तेजी भी भारत के शेयर बाजार पर असर डाल रहे है।
आगे शेयर बाजार कहाँ जा सकता है ?
इस रैली को देखकर विशेषज्ञों का मानना है कि सेंसेक्स 35000 के जादूई आंकड़े को भी छु सकता है। इसके साथ ही विदेशी निवेश भी भारत में आने वाले समय में बढ़ने के आसार हैं।
किन सेक्टर में तेजी आएगी?
मार्किट विशेषज्ञों का मानना है कि मार्किट में बहुत जल्द करेक्शन आ सकता है। निवेशक प्रॉफिट बुक करना चाहेंगे और ऐसे में हम मार्किट में स्थिरता देख सकते हैं। हालाँकि बाद में कुछ सेक्टर तेजी देख सकते हैं। इनमे आईटी सेक्टर, इंफ़्रा सेक्टर और सीमेंट ऑटो शामिल हैं। इसके अलावा मंदी के बाद बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में भी तेजी देखी जा सकती है।