Thu. Dec 26th, 2024

    सूडान (Sudan) के प्रति एकजुटता को प्रदर्शित करने के लिए सोशल मीडिया यूज़र्स में अपनी प्रोफाइल तस्वीर को नीले रंग का कर दिया है। हाल ही में राजधानी खारर्तूम के बाहर प्रदर्शन पर बैठे लोकतंत्र समर्थकों पर सेना ने कार्रवाई की और इसमे 113 लोगो की मौत हो गयी थी।

    इस घटना में एक 26 वर्षीय प्रदर्शनकारी मोहमद हाशिम मैटर की भी मृत्यु हो गयी थी जो #ब्लूफ़ॉरसूडान सोशल मीडिया कंपैन के प्रतीक बने। मैटर का पसंदीदा रंग नीला था और उनकी मृत्यु के सम्मान में उनके परिवार और दोस्तो ने सोशल मीडिया प्रोफाइल का रंग नीला कर दिया था।

    यह जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर सभी ने सूडान के प्रति जागरूकता को फैलाने के लिए इस हैशटैग का इस्तेमाल किया था इसमे रिहाना जैसे दिग्गज हस्तियां भी शामिल थी ।

    मैटर के दोस्त शाहिद खिदिर ने कहा कि उसकी हत्या केबाद उनके परिवार और दोस्तो ने उनके पसंद के रंग को अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर चस्पा कर दिया है। और अन्य लोगो ने इसमे शामिल होना शुरू कर दिया था। अब यह रंग सूडानी जनता के विद्रोह का प्रतिनिधित्व करता है।

    सोमवार को खारर्तूम में हिंसा की शुरुआत हुई थी जब सेना ने प्रदर्शनकारियों पर बर्बर कार्रवाई की थी। प्रदर्शनकारी सेना से नागरिक सरकार के गठन की मांग कर रहे हैं।

    प्रवक्ता शम्स अल दिन कबाशी ने गुरूवार को बताया कि “ट्रांज़िशनल मिलिट्री कॉउन्सिल ने बैठे प्रदर्शनकारियों को तीतर-बितर करने का निर्णय लिया था।” डॉक्टर्स ने कहा कि “120 लोगो की मृत्यु हो गयी है। नील नदी से 40 शवों को रिकवर किया जा चुका है।”स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि “समस्त राष्ट्र में मृतकों की संख्या का आंकड़ा 61 के पार पंहुच चुका है।”

    मेरिकी कूटनीतिज्ञ सऊदी अरब, यूएई और मिस्र के राजदूतों से मुलाकात जायेंगे। जानकारों के मुताबिक, तीनो क्षेत्रीय ताकतों का सेना को समर्थन है।

     

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *