Thu. Jan 23rd, 2025
    सुष्मिता सेन को मिस यूनिवर्स बने हुए 25 साल, बॉयफ्रेंड रोमन शॉल ने कुछ इस तरह दी शुभकानाएं

    सुष्मिता सेन और रोमन शॉल का प्यार उनके सोशल मीडिया से ही बहुत झलकता है। दोनों के क्यूट और रोमांटिक पोस्ट सभी को बहुत लुभाते हैं और वे कभी भी कपल गोल्स देना नहीं भूलते हैं। ऐसी आज जब सुष्मिता को मिस यूनिवर्स का ताज पहने 25 साल हो गए तो उनके बॉयफ्रेंड ने उन पर बहुत प्यार लुटाया है।

    वैसे तो सभी सुष्मिता को इस बड़े दिन की शुभकामनाएं दे रहे थे लेकिन जैसे बधाई रोमन ने दी, वह वाकई दिल जीतने वाली है। उन्होंने सुष्मिता की एक पुरानी तस्वीर डालते हुए लिखा-“यूनिवर्स पर राज़ करते करते 25 साल हो गए हैं।” और सुष्मिता ने भी अपना प्यार दिखाने में देरी नहीं लगाई। उन्होंने जवाब दिया-“मैं तुमसे प्यार करती हूँ।” हैं न दोनों की केमिस्ट्री काफी क्यूट?

    18 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स के खिताब को जीतने के बाद सुष्मिता ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। साल 1996 में फिल्म ‘दस्तक’ से सुष्मिता ने बॉलीवुड में डेब्यू किया और बाद में ‘सिर्फ तुम’, ‘बीवी नंबर 1’ और ‘मैं हूं ना’ जैसी फिल्मों में नजर आईं।

    सुष्मिता एक सिंगल पेरेंट भी हैं, उन्होंने दो बच्चियों को गोद लिया है जिनके नाम रेनी और अलिशा हैं।

    एक स्टार और एक मां के रूप में अपने सफर के बारे में बात करते हुए सुष्मिता ने पहले आईएएनएस को बताया था, “यह कोई आसान काम नहीं है, लेकिन आप इसे 25 साल से करते आ रहे हैं और अब यह एक आदत बन चुकी है और इसके बाद आप सिर्फ स्वीकार किए जाते हैं।”

    SUSHMITA-ROHMAN

    सुष्मिता ने 25 साल पहले ये ताज जीतकर पूरे देश का नाम रोशन किया था। उनकी पुरानी तसवीरें देखकर आपको पता चलेगा कि अदाकारा क्यों इस टाइटल के लायक थी। वह देखने में जितनी मासूम और खूबसूरत लग रही थी, उनका नजरिया उनका ही स्पष्ट और तेज़ है। फिर जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा तो तब भी उनकी अदाओं के जादू से कोई बच न सका। वह इन दिनों बॉलीवुड में तो सक्रीय नहीं है लेकिन समाज के कल्याण के लिए बहुत से काम करती हैं।

    Related image

    Related image

    उन्होंने शादी नहीं की लेकिन दो गोद ली हुई बेटियों का पालन-पोषण कर रही हैं। उनका कहना है कि डायमंड खरीदने के लिए उन्हें किसी पुरुष की जरुरत है। उनका सोशल मीडिया उनकी बेटी और उनके बॉयफ्रेंड की तस्वीरो से ही भरा रहता है। अभी कुछ दिनों पहले, सुष्मिता और रोमन स्वर्ण मंदिर गए थे। सुष्मिता ने अपनी ट्रिप की एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।

    https://www.instagram.com/p/BxVbdH1FdNy/?utm_source=ig_web_copy_link

    https://www.instagram.com/p/BwumQWDBteA/?utm_source=ig_web_copy_link

    चाहे कोई समारोह हो या किसी की शादी, सुष्मिता और रोमन कभी भी अपने रिश्ते को स्वीकार करने से शर्माए नहीं हैं। अभी कुछ दिनों पहली ऐसी खबरें भी आ रही थी कि दोनों जल्द शादी करने वाले हैं हालांकि, अभी तक अभिनेत्री ने इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

    https://youtu.be/JxvifZ5MRf8

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *