भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज चार दिवसीय यात्रा पर स्पेन, मोरक्को और बुल्गारिया के लिए रवाना हो चुकी हैं। सुषमा स्वराज तीनो राष्ट्रों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय संबंधों और साझे हितों से जुड़े क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर बातचीत करेंगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि “विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 16 फरवरी से 19 फरवरी तक मोरक्को, बुल्गारिया और स्पेन की यात्रा पर जाएँगी। वह सबसे पहले 16-17 फरवरी को बुल्गारिया में होंगी। यह किसी भारतीय मंत्री की पहली बुल्गारिया की यात्रा है।”
EAM @SushmaSwaraj arrives in #Rabat, #Morocco, on her first ever visit to the country. EAM will meet her Moroccan counterpart from @MarocDiplomatie Nasser Bourita and political leadership on this short visit. We attach priority to strengthen our relationship in different sectors. pic.twitter.com/G6tC5Aq4AZ
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) February 17, 2019
सुषमा स्वराज 17-18 फरवरी मोरक्को की यात्रा पर रहेंगी। इस यात्रा पर वह अपने समकक्ष नासिर बोरिटा और मोरक्को के राजा मोहम्मद V1 से मुलाकात करेंगी। इस यात्रा में आतंकवाद के खिलाफ समझौते पर हस्ताक्षर किये जायेंगे। इसके आखिर में सुषमा स्वराज 18-19 फरवरी को स्पेन की यात्रा करेंगी।
Morocco has been a leader in counter-terrorism efforts and is a pioneer in fighting radicalisation. We are signing an MoU in this field to further deepen our bilateral cooperation : EAM @SushmaSwaraj in her address to the vibrant Indian community in #Rabat. pic.twitter.com/ID8leIUKdI
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) February 17, 2019
इस यात्रा के दौरान स्पैनिश सरकार उन्हें ऑपरेशन मैत्री के लिए प्रतिष्ठित सम्मान ‘आर्डर ऑफ़ सिविल मेरिट’ से सम्मानित करेंगी। ऑपरेशन मैत्री भारत सरकार द्वारा साल 2015 में नेपाल में आये भूकंप के बाद शुरू किया गया था, यह एक बचाव मिशन था। जिसमे 71 स्पैनिश नागरिकों को बचाया गया था।
Mahatma's message of non-violence resonates globally
EAM @SushmaSwaraj offered floral tribute at the Mahatma Gandhi Statue in South Park, #Sofia. The statue was sculpted by Ivan Rusev, a prominent Bulgarian sculptor, and was inaugurated in September 2018 by Rashtrapatiji. pic.twitter.com/DPBeQMaVld
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) February 17, 2019
यह सम्मान साल 2012 में मेक्सिको के राष्ट्रपति फेलिप कोल्डरोन हिनोजोसा, साल 2008 में संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति खलीफा बिन जायद को दिया जा चुका है। सुषमा स्वराज इन तीनों देशों की यात्रा के दौरान वहां मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुखातिब होंगी।
Strong bridge between our two countries.
EAM @SushmaSwaraj addressed Indian community & friends of India in #Sofia, #Bulgaria. EAM thanked Bulgarian friends for commendable role played in enhancing engagement & understanding between India & Bulgaria.https://t.co/nuUABnrM3c pic.twitter.com/TsqroWpZ1O
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) February 17, 2019