Sun. Jan 19th, 2025
    सुशांत सिंह राजपूत अंकिता लोखंडेस्रोत: इन्स्टाग्राम

    अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत पवित्र रिश्ता के सेट्स पर मिले थे जहाँ दोनों में प्यार हो गया था और दोनों ने 6 साल से भी ज्यादा समय तक एक-दुसरे को डेट किया।

    उनके फैन्स उनकी शादी का इंतज़ार कर ही रहे थे तब तक दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने सबको चौका दिया। दोनों की किस्मत में कुछ और ही लिखा था।

    बाद में दोनों ही अपने-अपने काम में व्यस्त हो गए। सुशांत सिंह राजपूत तो फ़िल्म जगत के जाने-माने नाम बन गए हैं पर अंकिता की पहली फ़िल्म 25 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है। हाल ही में अंकिता की आने वाली फ़िल्म ‘मणिकर्णिका‘ का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है।

    फ़िल्म में अंकिता के लुक की खूब चर्चा हो रही है। कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा ने अपने इन्स्टाग्राम हैंडल पर अंकिता के लुक को शेयर करते हुए लिखा है कि, “तो यह अभिनेत्री अंकिता लोखंडे का झलकारी बाई के तौर पर लुक है।

    रानी लक्ष्मी बाई की सेना में एक महिला सिपाही जो बाद में महारानी की सलाहकार बन जाती है।”

    https://www.instagram.com/p/BrUowa5ArxJ/

    मुकेश के इस पोस्ट पर अंकिता के एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत ने कमेंट किया है।

    सुशांत ने लिखा है कि, “यह कमाल का है अंकिता। मैं यह देखकर बहुत खुश हूँ। भगवान् तुम्हे ढेर सारी खुशियों और सफलताओं से नवाज़े।” अंकिता ने सुशांत के इस कमेंट के जवाब में कहा कि, “तुम्हारे लिए भी मैं यही कामना करती हूँ।”

    16 दिसम्बर,2018 को स्टार screen अवार्ड्स के मौके पर अंकिता और सुशांत दोनों ही पहुचे थे। जब सुशांत से उनके कमेंट के बारे में पूछा गया तो सुशांत ने बताया कि, “मुझे काफी अच्छा लगा। जो दिल से आया। बड़ा ही अच्छा लगा तो बधाई देना चाहता था।”

    जब सुशांत से पूछा गया कि वह निजी रूप से भी अंकिता को बधाई दे सकते थे तो उन्होंने कहा कि, “मैं जिस तरीके से डिजिटल प्लेटफोर्म पर होता हूँ वो रियल ही होता हूँ। मैंने जो वहां कहा वह फ़िल्म के लिए नहीं था पर उनके लिए भी था और उनको भी अच्छा लगा।

    वो रियल ही था उसके बाद दूसरी किसी बात की जरूरत नहीं थी।” जब पत्रकार ने यह पूछने की कोशिश की कि क्या इसे उनके रिश्ते की नयी शुरुआत समझी जाए तो सुशांत ने कहा कि, “नहीं और कुछ समझने की जरूरत नहीं है।”

    सुशांत सिंह राजपूत इतने दिल से बात कर रहे थे और दूसरी तरफ अंकिता जब अंकिता लोखंडे रेड कारपेट पर आईं और उनसे भी यही सवाल किये गए तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना करते हुए यह कह दिया कि, “नो कमेंट्स।”

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *