Tue. Dec 24th, 2024
    सुरभि चंदना समेत 'संजीवनी 2' की टीम ने सेट पर असली डॉक्टर से की मुलाकात

    टीवी शो ‘संजीवनी‘ जब आया था तो दर्शको के सबसे पसंदीदा शो में से एक बन गया। ये वही घिसे-पिटे सास बहू ड्रामा से अलग था जिसमे हॉस्पिटल में कहानियां दिखाई जाती थी। ये युवाओं के बीच खासा सराहा गया क्योंकि इसमें युवा डॉक्टर ही शामिल थे जिनकी दोनों पेशेवर और व्यक्तिगत ज़िन्दगी दिखाई जाती थी। और फिर आया इसका सीक्वल ‘दिल मिल गए’ जिसने इंडस्ट्री को करण सिंह ग्रोवर, जेनिफर विंगेट, करण वाही और दृष्टि धामी जैसे कलाकार दिए। इस रोमांटिक-ड्रामा ने सभी शो को पीछे छोड़ दिया और टीवी की दुनिया का सबसे यादगार शो में से एक बन गया।

    और अब निर्माता सिद्धार्थ पी मल्होत्रा एक बार फिर अपने प्रशंसकों के लिए ‘संजीवनी’ की दुनिया फिर लेकर आ रहे हैं जिसका टीज़र इन दिनों बहुत वायरल हो रहा है। जबकि मोहनीश बहल और गुरदीप कोहली पुराने दिनों की यादें दिलाते रहेंगे, निर्माताओं ने नयापन लाने के लिए सुरभि चंदना, नमित खन्ना, सायंतनी घोष और रोहित रॉय जैसे कलाकारों को भी साइन किया है।

    Image result for Sanjivani

    जबकि शो इतने दिनों से सुर्खियां बना रहा है, निर्माताओं ने अपनी स्टार-कास्ट और वास्तविक जीवन के डॉक्टर के बीच एक सेशन का आयोजन किया है ताकि अभिनेता उनकी शारीरिक भाषा और तौर तरीके सीख सकें। अपना अनुभव साझा करते हुए, सुरभि ने एक प्रकाशन को बताया कि कैसे शो के लिए, सेट पर असली डॉक्टर आये थे जिन्होंने कलाकारों को डॉक्टर की भाषा और व्यवहार सीखने में मदद की थी। साथ ही उन्हें कुछ बेसिक मेडिकल टर्म्स भी सिखाये थे। उन्होंने ध्यान दिया कि कैसे डॉक्टर ग्लव्स पहनते हैं, मरीज का ब्लड प्रेशर जांचते हैं और स्टैथौस्कोप कैसे पकड़ते हैं।

    इस दौरान, शो का प्रचार करने के लिए सोशल मीडिया पर संजीवनी विस्सल चैलेंज भी बहुत लोकप्रिय हो रहा है जिसमे कई सितारें भाग ले रहे हैं। सुरभि ने भी पूरी टीम का एक साथ विस्सल चैलेंज पोस्ट किया था जो सभी का दिल जीत रहा है।

    https://www.instagram.com/p/B0TmHbmHc-w/?utm_source=ig_web_copy_link

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *